NEET & JEE Mains Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में सुबह आयी खबर से एक बात और पक्की हो गयी है कि अब इस साल की दो बड़ी परीक्षाओं एनईईटी और जेईई मेन्स के विषय में भी कोई भी पुख्ता जानकारी 25 जून के बाद ही मिलेगी. जब सुप्रीम कोर्ट 25 जून को सीबीएसई बोर्ड की क्लास 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं के विषय में कोई फैसला सुनाएगा उसके बाद ही इन दोनों परीक्षाओं के आयोजन के बारे में फैसला हो पाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से एक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और उनके पैरेंटेस इन दोनों परीक्षाओं को पोस्टपोन करने की मांग उठा रहे हैं. कोविड -19 की वजह से यह डिमांड उठी है. उनका कहना है कि स्टूडेंट की हेल्थ परीक्षाओं से ज्यादा जरूरी है. इतनी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं कि इस माहौल में परीक्षा कराना सेफ नहीं होगा. ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस बारे में जबदस्त मांग उठायी जा रही है. हालांकि एचआरडी मिनिस्ट्री ने फिलहाल परीक्षा पोस्टपोन करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.


सीबीएसई के फैसले पर निर्भर करेगा बहुत कुछ –


ताजा जानकारी के अनुसार एचआरडी मिनिस्ट्री, एनटीए और बाकी बड़ी परीक्षाओं के आयोजकों के साथ मीटिंग करके इस बारे में कोई फैसला लेगी. हालांकि सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर क्या निर्णय आता है, इस पर एनईईटी और जेईई मेन्स परीक्षाओं का फैसला काफी हद तक निर्भर करेगा. आईसीएसई बोर्ड पहले ही घोषित कर चुका है कि जो फैसला सीबीएसई लेगी, आईसीएसई भी उसे ही मानेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सीबीएसई के 25 जून के फैसले पर और बहुत सी परीक्षाओं का फैसला भी टिका है.


IAS Success Story: पिता के साथ चाय बेचने वाले हिमांशु ने देखा UPSC पास करने का सपना और ऐसे किया साकार 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI