CBSE Board Exams 2023 :10वीं, 12वीं CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, जानें इस बार का परीक्षा पैटर्न
CBSE Board Exam 2023: बोर्ड ने अपनी सूचना में कहा है कि अब इस साल यानी कि 2023 में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने पुराने पैटर्न आधार पर की जाएंगी.
CBSE Board Exam 2023 Date Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा परीक्षा 2023 के लिए तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं बोर्ड के अनुसार 2023 बैच के लिए फाइनल परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगे. जानकारों की मानें तो अगर बोर्ड परीक्षा जल्दी शुरू होकर जल्दी खत्म हो जाएगी तो रिजल्ट भी समय से जारी हो सकेगा.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न भी जारी कर चुका है. मीडिया को सीबीएसई के सिटी कोऑडिनेटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों में परीक्षाओं को लेकर कई नए-नए प्रयोग किए गए मगर इस बार फिर से पुराने पैटर्न पर ही 2023 सत्र का परीक्षा को लेने का प्रयास किया जाएगा.
जानें 2023 परीक्षा पैटर्न
बोर्ड ने अपनी सूचना में कहा है कि अब इस साल यानी कि 2023 में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने पुराने पैटर्न के आधार पर की जाएंगी. इसके अनुसार, बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अब साल में दो नहीं बल्कि एक बार आयोजित करेगा. दरअसल, साल 2021 में आई कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का फैसला लिया था. इसके अनुसार इस साल के लिए बोड ने दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई थीं, जिसमें पहले में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जबकि सेकेंड टर्म में विशेषणात्मक सवाल पूछे गए थे. वहीं फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम नवंबर-दिसंबर में और सेकेंड के अप्रैल- मई में हुए थे, लेकिन बोर्ड ने अब पुराने पैटर्न पर लौटने का फैसला किया है.
यहां जारी किए जाएंगे सैंपल पेपर
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के वे छात्र- छात्राएं जो साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे cbseacademic.nic.in पर जाकर स्टडी मैटेरियल जैसे सैंपल पेपर, क्वैश्चन पेपर, मार्किंग स्कीम और क्वैश्चन बैंक को डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि यह भी निर्धारित समय पर पोर्टल पर रिलीज किया जाएगा. सैंपल पेपर की तैयारी से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और टाइप के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI