दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन एग्जाम सोमवार यानी आज से शुरू हो रहे हैं. परीक्षाएं ओपन बुक एग्जामिनेशन (OBE) मोड में आयोजित की जा रही हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण डीयू ने परीक्षा आयोजित करने के लिए इस विकल्प को पिछले साल भी अपनाया था.
मंगलवार से शुरू होगी मूल्यांकन प्रक्रिया
बता दें कि रविवार को कॉलेज के प्रिंसिपल्स और नोडल ऑफिसर्स की एक बैठक हुई थी. इस मीटिंग के दौरान इवैल्यूएशन के तौर-तरीकों और रिजल्ट को लेकर चर्चा की गई थी. ओपन बुक एग्जामिनेशन के तहत स्टूडेंट्स को परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अप्रूव्ड मैटिरियल को रखने की अनुमति दी गई है. डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा कि, “ बैठक का आयोजन इस बात पर चर्चा करने के लिए किया गया था कि उत्पन्न होने वाली समस्याओं से कैसे निपटा जाए. हम मंगलवार से मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू करना चाहते हैं.”
डीयू एग्जाम को लेकर जानें कुछ जरूरी बातें
डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा कि पेपर दो पालियों –सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. अगले दिन अधिकारियों द्वारा टीचर्स को इवैल्यूएशन समाप्त करने की डेडलाइन के साथ एग्जामिनेशन शीट दी जाएंगी.
- एग्जाम में शामिल होने वाले लगभग दो लाख स्टूडेंट्स को रविवार रात को डिटेल्ड गाइडलाइन्स भेजी गई हैं
- डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा कि रिजल्ट में तीन महीने लग सकते हैं, लेकिन जिन कोर्सेस में छात्रों की संख्या कम है उनके परिणामों को जल्द ही फाइनल किया जा सकता है.
- जिन स्टूडेंट्स को अपने डॉक्यूमेंट्स फॉरेन यूनिवर्सिटी में जमा करने हैं, उन्हें “कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट” दिया जा सकता है. रावत ने आगे कहा कि, “ आमतौर पर विश्वविद्यालयों में रिजल्ट जमा करने की लास्ट डेट 31 जुलाई होती है, यदि किसी स्टूडेंट को रिजल्ट की आवश्यकता होती है तो वे हमें डॉक्यूमेंट्री एविडेंस दे सकते हैं और हमें लिख सकते हैं और हम उन्हें रिजल्ट देंगे.
- वहीं कम इंटरनेट कनेक्टिविटी या तकनीकी खराबी के मामले में यूनिवर्सिटी ने छूट दी है. विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक ऐसी किसी भी चीज का अनुभव करने वाले स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट्री साक्ष्य के साथ स्पेसिफाइड टाइम पीरियड से अलग अपनी स्क्रिप्ट जमा कर सकते हैं. देरी से स्क्रिप्ट जमा करने के लिए मैक्सिमम समय सीमा 60 मिनट दी गई है.
- अगर फिर भी कोई समस्या होती है तो स्टूडेंट्स अपनी स्क्रिप्ट कॉलेज की ईमेल से भी भेज सकते हैं. ईमेल जमा करने की अधिकतम समय सीमा 30 मिनट है. डीयू के नोटिफिकेशन में कहा गया है, “ ऐसे सभी मामलों (ईमेल से जमा करने और देरी से जमा करने) की समीक्षा समिति द्वारा जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि एग्जाम पहले दो बार स्थगित किए जा चुके हैं. परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इन्हें 1 जून तक के लिए टाल दिया गया था. बाद में यूनिवर्सिटी ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि फाइनल सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षा 7 जून से शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें
JKSSB Recruitment 2021: जेएंडके सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI