फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) को अंग्रेजी और हिंदी के साथ 13 क्षेत्रीय भाषाओं में पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) के लिए क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय एक समिति की सिफारिश पर आधारित है.  इस समिति को मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में PSBs में क्लेरिकल कैडर के लिए परीक्षा आयोजित करने के मामले को देखने के लिए गठित किया गया था.


बयान में आगे कहा गया है कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा शुरू की गई परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया को समिति की सिफारिशें उपलब्ध कराए जाने तक रोक दिया गया था. फिलहाल, आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के 11वें संस्करण को रोक दिया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि यह फैसला सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में भर्ती प्रक्रिया पर लागू होगा. वहीं यह भविष्य में एसबीआई की रिक्तियों पर भी लागू होगा. 


SBI की वैकेंसी पर भी भविष्य में लागू होगा फैसला


गौरतलब है कि क्षेत्रीय भाषाओं में क्लेरिकल परीक्षा आयोजित करने का यह निर्णय भविष्य में एसबीआई की रिक्तियों पर भी लागू होगा. आधिकारिक बयान के अनुसार, पहले से विज्ञापित रिक्तियों के लिए एसबीआई की चल रही भर्ती प्रक्रिया और जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी वे विज्ञापन के अनुसार पूरी की जाएगी.


दक्षिण राज्यों की की है मांग


बता दें कि वित्त मंत्रालय ने जुलाई में IBPS को PSB में क्लेरिकल कैडर के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था. बैंक क्लेरिकल कैडर परीक्षा आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने के लिए खासतौर पर दक्षिणी राज्यों से मांग की गई है. भारत के संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 भाषाएं हैं.


RRB में ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होती है आयोजित


गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने जुलाई 2019 में संसद को आश्वासन दिया था कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में रोजगार के लिए भर्ती परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. बहरहाल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए समान अवसर प्रदान करने की दृष्टि से, सरकार ने 2019 में निर्णय लिया था कि RRB में ऑफिस असिस्टेंट और अधिकारी स्केल I की भर्ती के लिए, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कोंकणी और कन्नड़ सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी. तब से इन भर्तियों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा आयोजित की जा रही है.


ये भी पढ़ें


BHU UET, PET 2021: एनटीए ने रीशेड्यूल एग्जाम के लिए नई तारीखें जारी की, जानें कब है कौन सी परीक्षा


DU First Cut off List 2021 : UG कोर्सेस में एडमिशन की फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट आज, यहां स्टेप बाय स्टेप समझें प्रवेश प्रक्रिया


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI