Things To Keep In Mind On First Day Of College: कॉलेज का पहला दिन लगभग सभी के लिए एक्साइटमेंट से भरपूर होता है. कोई डरा होता है तो कोई स्ट्रेस में रहता है. किसी को लगता है पता नहीं कैसा माहौल होगा तो कोई टीचर्स के लिए चिंतित रहता है. इस बीच कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने कॉलेज के पहले दिन को यादगार बना सकते हैं. जानते हैं कुछ टिप्स जो आपकी मदद कर सकते हैं.
ओपेन माइडेंड बनें
पहले दिन खुले दिमाग के साथ कॉलेज ज्वॉइन करें. नये लोगों, नये माहौल और नये टीचर्स के लिए खुद को मेंटली तैयार करें. ये समय नया डिस्कवर करने का होता है. यहां पढ़ाई के साथ ही बहुत सी एक्टिविटीज के लिए एक्सपोजर मिलता है. इसलिए पहले दिन से कॉलेज के बारे में कोई धारणा बनाकर न जाएं और खुले विचारों के साथ कॉलेज में कदम रखें. कोई फिल्मी कॉलेज कल्पनाओं न बनाएं.
एक दिन पहले कर लें तैयारी
एक दिन पहले कॉलेज की तैयारी कर लें. जो भी सामान आपको ले जाना है वो पहले से तैयार करके रख लें. पेन, पेपर, नोटबुक, स्टडी मैटीरियल, नोट्स, आईडी कार्ड वगैरह सब एक जगह रख लें और सुबह कॉलेज के लिए निकले तो कम से कम ऐसी सिचुएशन न आए कि क्लास में कुछ सामान भूलकर पहुंचे.
ड्रेस-अप ठीक से हों
मौसम के मुताबिक और कंफर्टेबल कपड़े पहनें. पहले दिन कुछ ऐसा चुनें तो बेहतर होगा जिसमें आप प्रेजेंटेबल भी लगें पर जो ज्यादा फंकी न हो. मौसम के मुताबिक हो लेकिन बहुत ढीला या कसा न हो. फुटवियर भी आरामदायक हो जिसमें लंबा चलने पर समस्या न हो. आपका पहला इम्प्रेशन ही सबसे जरूरी होता है इसलिए पहनावे का खास ध्यान रखें. ये भी एक दिन पहले ही निकालकर रख लें.
रिस्पेक्टफुल एटीट्यूड रखें
कॉलेज के पहले दिन अपने कॉलेज, टीचर्स, साथियों और सीनियर्स सभी के प्रति रिस्पेक्टफुल व्यवहार करें. नम्रता से पेश आएं और पहले कुछ दिनों ज्यादा बोलने की जगह ज्यादा सुनने पर ध्यान दें. पहले वहां का माहौल, कॉलेज के लोगों को, टीचर्स वगैरह को समझ लें उसके बाद ही किसी चीज में आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: SAIL में अपरेंटिस के पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI