First Day Of School: स्कूल में बच्चे का पहला दिन कैसे हो आसान, कैसे करवाएं स्कूल से दोस्ती?
First Day Of Pre School: आपके बच्चे का स्कूल में पहला दिन है और नहीं समझ पा रहे हैं कि उसे इस पल के लिए कैसे तैयार करें तो इन टिप्स की मदद लें. इससे आपको और बच्चे को दोनों को फायदा होगा.
How To Prepare Your Child For First Day Of School: बच्चों के जीवन में स्कूल की शुरुआत होना आसान नहीं है. ये पल जितना बड़ा उनके लिए होता है उतना ही माता-पिता के लिए भी खासकर मां के लिए. इसके लिए आपको बच्चे को तो पहले से तैयार करना ही होगा साथ ही सेपरेशन एंग्जाइटी से डील करने के लिए खुद को भी प्रिपेयर करना होगा. बच्चे का स्कूल का पहला दिन उसके और आपके लिए यादगार बने, इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो करें.
तैयारी है जरूरी
काम कोई भी हो उसके लिए पहले से तैयारी करना हमेशा काम आता है. प्री-प्रिपरेशन करने से चीजें आसान हो जाती हैं फिर चाहे वह बच्चों के स्कूल के पहले दिन की ही बात क्यों ना हो. बच्चों के एडमिशन के बाद जो भी जरूरी तैयारी है वह कर लें और इस संबंध में अपने बच्चों से बात करें. उसको मानसिक रूप से स्कूल जाने के लिए तैयार करें. उसे स्कूल से जुड़ी छोटी-बड़ी, जरूरी बातें कहानियों के माध्यम से बताएं. ये बातें उसे मेंटली प्रिपेयर करेंगी कि जब कुछ दिनों के बाद जब वो स्कूल जाएगा तो उसके जीवन में किस प्रकार के बदलाव होंगे.
स्कूल विजिट करना एक अच्छा आइडिया है
बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उसके साथ एक बार स्कूल विजिट करना एक बढ़िया आइडिया है. उसे स्कूल लेकर जाएं, टीचर से मिलाएं, उसका क्लासरूम दिखाएं और स्कूल की सभी जरूरी जगह जैसे वॉशरूम से लेकर मेडिकल रू तक के बारे में उसे बताएं और समझाएं. हालांकि अभी आपका बच्चा छोटा है फिर भी इन सब चीजों की जानकारी उसे होनी चाहिए.
टीचर से मुलाकात जरुर करें
अच्छे स्कूलों में यह व्यवस्था होती है कि वहां पर फॉर्म भरने के समय ही बच्चे से संबंधित जानकारियां मांग ली जाती हैं. इसके बावजूद आप अपने बच्चों की क्लास टीचर से मिलें और बच्चे के बारे में कुछ विशेष बातें जरूर बता दें. ध्यान रहे कि यहां पर बच्चों के व्यवहार से संबंधित आपको ज्यादा बातें नहीं बतानी हैं लेकिन उसकी मेडिकल से संबंधित चीजे टीचर को जरूर बता दें.
बच्चों को रूटीन के हिसाब से ढ़ालने की कोशिश करें
एका-एक अगर आपके भी रूटीन में बदलाव किया जाए तो आपको परेशानी होती है फिर बच्चों के साथ समस्या गंभीर हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि बच्चों के साथ स्कूल गेम खेलते हुए या किसी भी एक्टिविटी के माध्यम से उन्हें स्कूल की चीजों से परिचित तो कराएं ही साथ ही उनके रूटीन में भी बदलाव करें. जिस समय स्कूल लगता है वे उस समय सोते तो नहीं रहते, दोपहर में स्कूल छूटने के बाद नैप लें, इस तरह की आदतें पहले से डालें. अभी छुट्टियां हैं और स्कूल खुलने के पहले उन्हें तैयार करें.
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI