FMGE Correction window: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) के लिए आज से आवेदन सुधार (Registration Correction) विंडो को ओपन कर दिया है. सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. आवेदन पत्र को एडिट करने की सुविधा 10 अक्टूबर रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. 


ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने गलत फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान अपलोड किए हैं और जो अपने आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करना चाहते हैं. 10 अक्टूबर तक एफएमजीई आवेदन संख्या की मदद से आवश्यक सुधार कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने जारी की थी, जिनके फोटो, साइन आदि सही ढंग से अपलोड नहीं हुए हैं.


उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र में दी गई अंतिम जानकारी रिकॉर्ड में सेव की जाएगी. करेक्शन विंडो के बंद होने से पहले किसी भी सूचना को कितनी भी बार एडिट  किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक अपडेट करें. 


FMGE आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए निर्देश



  • उम्मीदवार को अपनी हाल ही की फोटो अपलोड करनी होगी.

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय वास्तविक समय की फोटो, कंप्यूटर सिस्टम के वेबकैम/इन-बिल्ट कैमरा द्वारा ली जाएगी.

  • आपके चेहरे पर तेज रोशनी पड़नी चाहिए, कैमरे पर नहीं.

  • उम्मीदवारों को यह देखना चाहिए कि फोटो खींचते समय उनके आस-पास कोई वस्तु तो नहीं है.

  • उम्मीदवारों को औपचारिक पोशाक में ठीक से तैयार होना चाहिए और सफेद बैकग्राउंड पर खड़ा होना चाहिए.

  • फोटोग्राफ में उम्मीदवार का पूरा चेहरा, कान, गर्दन और कंधे सामने के ओर फोटो में आने चाहिए.

  • सभी चरणों का पालन करने के बाद, उम्मीदवारों को स्क्रीन पर दिखने वाले 'कैप्चर फोटो' बटन पर क्लिक करना होगा.

  • हाल की तस्वीर अपलोड करते समय, उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे 3 महीने से अधिक पुरानी तस्वीर को अपलोड न करें.


ये भी पढ़ें-


​Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


​​Southern Railway Recruitment 2022: साउथर्न रेलवे में निकली 1300 से ज्यादा पद पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI