FMGE December Registration 2022: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन लिंक दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 11:59 बजे तक है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्म में करेक्शन के लिए एडिट विंडो 5 अक्टूबर को खोली जाएगी. छात्र अपने फार्म की किसी भी कमी को 10 अक्टूबर तक सह कर सकेंगे.


विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड 28 नवंबर को जारी किए जाएंगे. FMGE परीक्षा 4 दिसंबर को होगी और रिजल्ट 30 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे, यानी 300 अंकों की परीक्षा में से कम से कम 150 अंक छात्रों को प्राप्त करने होंगे. फेल उम्मीदवार फिर से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


एफएमजीई परीक्षा पेपर 2022


FMGE परीक्षा में एक पेपर होता है, जिसमें 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. परीक्षा पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में होता है. परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होती है.


उम्मीदवारों को 7,080 रुपये (परीक्षा शुल्क के लिए 6,000 रुपये और जीएसटी 1,080 रुपये) का एक आवेदन / परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन  माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.


FMGE December Registration 2022:  कैसे करें NBE FMGE 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन



  • आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

  • यूजर आईडी/एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के लिए यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

  • आवेदन पत्र को पूरा भरें.

  • फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें.

  • परीक्षा देने का शहर चुनें.

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

  • भरे हुए आवेदन पत्र का ट्रांजेक्शन आईडी के साथ प्रिंट आउट लें


FMGE उन औसत दर्जे के स्नातकों के लिए आयोजित की जाती है जिनके पास है भारत के अलावा अन्य देशों से मेडिकल डिग्री होती है. भारत में चिकित्सा की प्रैक्टिस करने और लाइसेंस पाने के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पास करना होता है.


ये भी पढ़ें-


Queen Elizabeth II: एपल ने अनोखे अंदाज में दी महारानी एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि


NEET PG Counselling: फर्जीवाड़े से बचें, सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें छात्र- MCC की चेतावनी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI