FMGE Exam Paper On Sale On Social Media: नीट यूजी से उठे विवादों ने नेशनल लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं को ऐसी नजर लगाई है कि एक समस्या खत्म नहीं होती और दूसरी सिर उठा लेती है. नीटू यूजी, यूजीसी नेट, नीट पीजी जैसी परीक्षाओं को लेकर मामला साफ नहीं हुआ था कि एनएफजीई पेपर को लेकर नयी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2024 का क्वैश्चन पेपर और आंसर-की सोशल मीडिया पर बिक रहे हैं.
कल है एग्जाम
बता दें कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का आयोजन कल यानी 6 जुलाई 2024 के दिन होना है. इस परीक्षा के माध्यम से वे कैंडिडेट्स जो विदेश से एमबीबीएस करते हैं, उन्हें इंडिया में प्रैक्टिस करने की परमिशन मिलती है. विदेश से एमबीबीएस किए कैंडिडेट तभी यहां एमबीबीएस कर सकते हैं, जब वे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास कर लेते हैं.
केरल में हुई शिकायत दर्ज
इस परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस द्वारा किया जाता है. थिरुवनंतपुरम, केरल साइबर सेल पुलिस ने कल यानी 4 जुलाई के दिन इस मामले में कंप्लेन दर्ज की है. ये कंप्लेन उसके बाद हुई जब सोशल मीडिया पर एफएमजीई परीक्षा का क्वेश्चन पेपर और आंसर-की बेची जा रही थी.
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले में स्टेट पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कई समूहों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज की गई है जब वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर इस परीक्षा का पेपर बेचने का विज्ञापन कर रहे थे. कल परीक्षा का आयोजन होना है और दो दिन पहले से पेपर बिकने की खबर आने लगी.
शुरू हुई जांच
इस मामले की शिकायत होते ही साइबर पुलिस हरकत में आ गई है और चौबिसों घंटे टेलिग्राम और ऐसे दूसरे ग्रुपों को खंगाला जा रहा है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पेपर वाकई में बिक रहे थे या मौके और माहौल का फायदा उठाकर शरारती तत्व एक्टिव हो गए हैं. माजरा जो भी हो लेकिन आजकल के माहौल में इस तरह की खबर स्टूडेंट से लेकर प्रशासन तक को परेशान करने के लिए काफी है.
नहीं थम रहा सिलसिला
बता दें कि नीट यूजी से शुरू हुआ ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई बार समस्याएं वास्तविक नहीं होती पर मौका देखकर लोग अफवाह फैलाने का मौका नहीं छोड़ते. नीट यूजी को लेकर अभी विवाद थमा नहीं है. यूजीसी नेट की परीक्षा जो स्थगित हुई थी वो भी अभी आयोजित नहीं हुई है. नीट पीजी एग्जाम भी एंड मोमेंट पर टाला गया था और सीयूईटी यूजी के नतीजे लेट हो रहे हैं. नेशनल लेवल की परीक्षाओं को लेकर एक के बाद एक समस्याएं खड़ी हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI