विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी. केरल साइबर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो सोशल मीडिया पर FMGE प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी बेचने की कोशिश कर रहे हैं. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र अभी भी तैयार किए जा रहे हैं. FMGE जून-2024 के आवेदकों को ऐसे बेईमान तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है जो उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.


विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण करने वाले डॉक्टरों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है. तिरुवनंतपुरम पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुपों पर 6 जुलाई की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को बेचने के विज्ञापन देने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. FMGE परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मामला दर्ज, जो इस अधिनियम के तहत राज्य का पहला मामला है. धोखेबाज़ सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.


एक नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग एफएमजीई जून-2024 के लिए एफएमजीई प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं और इसके लिए मोटी रकम मांग रहे हैं. केरल में ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है. कल के एफएमजीई के लिए प्रश्न पत्र अभी भी तैयार किए जा रहे हैं. एफएमजीई जून-2024 के आवेदकों को चेतावनी दी जाती है कि वे इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले लोगों से सावधान रहें जो एफएमजीई उम्मीदवारों को भ्रमित कर रहे हैं.


क्या है एफएमजीई?


एफएमजीई यानी विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (Foreign Medical Graduate Examination) भारत में मेडिकल लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एक आवश्यक परीक्षा है. इसे "स्क्रिनिंग टेस्ट रेगुलेशन, 2002" के तहत अनिवार्य बनाया गया था. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examinations - NBE) एफएमजीई परीक्षा आयोजित कराता है.


यह परीक्षा भारतीय नागरिकों या भारतीय मूल के नागरिक (Overseas Citizen of India - OCI) कार्डधारकों के लिए है जिन्होंने विदेश से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है और भारत में डॉक्टर के रूप में काम करना चाहते हैं. ये एग्जाम पास करना जरूरी है ताकि भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council of India - MCI) या किसी भी राज्य चिकित्सा परिषद से प्रोविजनल या परमानेंट पंजीकरण प्राप्त किया जा सके.


यह भी पढ़ें- CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, 15 जुलाई से होंगे एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI