एक्सप्लोरर
जरूर आजमाएं ये 10 टिप्स, पढ़ाई में खूब लगेगा मन, फटाफट कर लें नोट
Effective Study Tips: पढ़ाई में मन नहीं लगता या बार-बार फोकस खोता है तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं. खासकर एग्जाम्स के पहले इन फॉलो करके आप भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
![जरूर आजमाएं ये 10 टिप्स, पढ़ाई में खूब लगेगा मन, फटाफट कर लें नोट Follow these 10 tips to improve your studies Helpful Tips To Improve Concentration जरूर आजमाएं ये 10 टिप्स, पढ़ाई में खूब लगेगा मन, फटाफट कर लें नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/e5c907b88e1d23a213ffff14e97d5fd31702616305897140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पढ़ाई के लिए 10 उपयोगी टिप्स
Source : Freepik
Tips To Study Effectively: हर स्टूडेंट का पढ़ाई करने का तरीका अलग होता है और हर किसी के प्रॉब्लम एरिया भी अलग होते हैं. किसी को पढ़ाई करने में किसी सेक्शन में दिक्कत आती है तो किसी को दूसरे सेक्शन में. यहां हम आपसे कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आप कॉन्सट्रेशन पावर से लेकर फोकस तक बढ़ा सकते हैं. ठीक से एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं ताकि एंड में स्ट्रेस न हो. यहां हम कई टिप्स शेयर कर रहे हैं, देख लें कि आपके लिए कौन सा काम का है.
ऐसे करें इफेक्टिव स्टडी
- सबसे जरूरी बात कि कभी भी क्लास मिस न करें. इससे आपके लेक्चर छूटते हैं और जो हिस्सा रह जाता है उसे बाद में कवर करने में बहुत समस्या आती है.
- स्कूल से लेकर ट्यूशन तक (अगर आप जाते हैं तो) कोशिश करें कि जितना हो सके रेग्यूलर रहें. ब्रेक न लें और ही गोला मारें.
- ग्रुप में पढ़ाई करें और एक-दूसरे की मदद करें. आपस में डिस्कस करके तैयारी करने से तैयारी अच्छी होती है और कई डाउट भी क्लियर हो जाते हैं.
- कहीं कोई टॉपिक न आए या क्लास में कोई कॉन्सेप्ट समझ न आए या कहीं कंफ्यूज हो किसी भी स्थिति में इस मामले को तुरंत हल करें. बाद के लिए कोई टॉपिक न छोड़ें वर्ना ये छूटे ही रह जाते हैं.
- हमेशा प्लान बनाकर पढ़ाई करें और टाइम-टेबल के हिसाब से चलें. ये प्लान अपनी वीकनेस और स्ट्रेंथ यानी अपनी जरूरत के मुताबिक बनाएं.
- पढ़ाई की जगह पर कोई डिस्ट्रैक्शन का आइटम न हो, इस बात का ध्यान रखें. पढ़ने से पहले सारा इंतजाम कर लें.
- पढ़ते जाएं, रिवाइज करते जाएं और टेस्ट देते जाएं. इस टेस्ट में आपकी परफॉर्मेंस कैसी है उस पर गौर करें.
- जब एग्जाम देने से रिजल्ट अच्छे आते हैं तो कांफिडेंस बूस्ट होता है. इसलिए अपनी तैयारी परखते चलें.
- क्लास में होने वाले डिस्कशन, एक्टिविटी में पार्ट करें. यहां जब आप सही आंसर करते हैं तो इससे भी कांफिडेंस लेवल बढ़ता है.
- फ्लैश कार्ड बना लें. ये रिवीजन का या कोई ऐसी चीज जिसे आप बार-बार भूलते हैं को याद रखने का बढ़िया तरीका है. जिन जगहों से आप बार-बार निकलते हैं, वहां इन्हें चिपका दें ताकि अपने आप रिवीजन हो जाए.
यह भी पढ़ें: विंटर वेकेशन में तेज कर दें बोर्ड एग्जाम की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)