SSC MTS Exam 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पेपर 1 परीक्षा के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सेंट्रल रीजन के उम्मीदवार जिनकी परीक्षा 22 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की जानी है वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sscer.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल का यूज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर आयोजित होगी परीक्षा
SSC ने सभी क्षेत्रों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उम्मीदवारों को SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 पर मेंशन सभी निर्देशों को पढ़ना चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले, SSC सेंट्रल रीजन ने उन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था जिनकी परीक्षा 5 अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाली थी.
SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 कैसे करें डाउनलोड
- कर्मचारी चयन आयोग सेंट्रल रीजन की आधिकारिक वेबसाइट sscer.org पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध 'लेटेस्ट न्यूज' सेक्शन पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक “Know योर स्टेट्स और मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (पेपर- I) परीक्षा, 2020 का ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” सेलेक्ट करें
- लॉगिन करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- पेपर 1 परीक्षा के SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख ले.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 पर ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए सेंट्रल रीजन की आधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI