Foreign Dental Screening Test 2021:  स्वायत्त नियंत्रण निकाय के अनुसार FDGE परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी.  अभ्यर्थी 6 जनवरी से अक्टूबर तक एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examination) ने फॉरेन डेंटल ग्रेजुएट स्क्रीनिंग टेस्ट- FDGE 2021 के लिए एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है. स्वायत्त नियामक निकाय (Autonomous Regulatory Body) ने घोषणा की है कि विदेशी दंत चिकित्सा स्नातक परीक्षा (Foreign Dental Graduate Examination) 11 जनवरी को होगी. विदेशों में भारतीय नागरिकों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.

अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) उम्मीदवार (Applicant) 6 जनवरी (January) से आधिकारिक वेबसाइट (Official Webiste) natboard.edu.in पर एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (National Board of Examination Ministry of Health and Family Welfare, Government of India) का एक स्वायत्त संगठन 11 जनवरी को भारत के बाहर दंत चिकित्सा संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली प्राथमिक दंत चिकित्सा योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों / ओसीआई के लिए विदेशी दंत चिकित्सा स्क्रीनिंग टेस्ट (एफडीएसटी) आयोजित करेगा. जानकारी के अनुसार स्क्रीनिंग परिणाम (Screening Results) 31 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा.


समस्या या प्रश्न के लिए करें संपर्क
डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट पर सूचना बुलेटिंग आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) natboard.edu.in पर डाउनलोड (Download) करने के लिए उपलब्ध है. किसी भी प्रश्न (Question/Query) के लिए NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022 - 61087595/011-45593000 पर संपर्क करें या NBEMS को ईमेल आईडी (Email Id) : helpdesknbeexam@natboard.edu.in या NBEMS संचार वेब पोर्टल- exam.natboard.edu.in पर सम्पर्क करे.  



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI