Foreign Universities Campus in India: जो छात्र-छात्राएं हायर एजुकेशन के लिए विदेश अध्ययन करने के लिए जाते हैं, अब उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अब देश में ही विदेश की तर्ज पर शिक्षा मिलेगी. अब जल्द ही देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोल दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि कितने विदेशी विश्वविद्यालय अपने कैंपस देश में खोलेंगे.
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का फोकस ऐसे विदेशी विश्वविद्यालयों पर है, जहां सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय छात्र दाखिला लेने के इच्छुक होते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग नौ लाख छात्र-छात्राएं विदेश जाते हैं. जहां वे पढ़ाई और रहने-खाने पर करीब करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये खर्च करते हैं.
यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के मुताबिक हायर एजुकेशन की मौजूदा स्थिति में वह बदलाव चाहते हैं. बड़ी तादात में भारतीय छात्र विदेश जाते हैं और दूसरे देशों से आने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है. देश में दूसरे देशों से भी पढ़ाई के लिए करीब 50 हजार विदेशी छात्र आते हैं. जो दुनिया के करीब 165 देशों से आते हैं. लेकिन सरकार अब इस स्थिति को बदलना चाहती है. जिससे देश के बच्चे विदेशों में पढ़ने के लिए कम से कम जाएं और विदेशी विद्यार्थी शिक्षा के लिए भारत आएं. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आ जाने के बाद सरकार लगातार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में लगी हुई है. जीके लिए शोध कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है, साथ ही ड्यूल डिग्री और शेयर्ड डिग्री कोर्स शुरू करने जैसे कदम भी उठाए गए हैं.
BDL Jobs 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में निकली कई पदों पर वैकेंसी, ये उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI