Foreign Universities Campus: इन टॉप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने नहीं दिखाई भारत में कैंपस खोलने में रूचि, यहां देखें पूरी लिस्ट
Foreign Universities: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित नौ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भारत में कैंपस खोलने में रुचि नहीं दिखाई है.
![Foreign Universities Campus: इन टॉप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने नहीं दिखाई भारत में कैंपस खोलने में रूचि, यहां देखें पूरी लिस्ट Foreign Universities Campus in India Foreign Universities Campus Foreign Universities Campus: इन टॉप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने नहीं दिखाई भारत में कैंपस खोलने में रूचि, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/e24454b4c6c1fcad845fa4bb9122e1e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreign Universities Campus in India: देश में उच्च शिक्षा के स्तर को अत्यधिक बेहतर करने के लिए यूजीसी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में तेजी कदम बढ़ाते हुए देश में रहकर विद्यार्थी विदेश की तर्ज पर शिक्षा पा सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित नौ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भारत में अपने कैंपस खोलने से मना कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक यूजीसी द्वारा 60 से अधिक देशों के भारतीय राजदूतों के साथ संपर्क किया गया है. जिससे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की भारत के विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी के संबंध में सहयोग लिया जा सके. आयोग द्वारा देश में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की कवायद तेजी से की जा रही है. देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलना नई शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख अनुशंसाओं में से एक है. डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक सर्वे में आठ विदेशी विश्वविद्यालयों ने भारत में कैंपस खोलने में दिलचस्पी दिखाई थी.
यूजीसी चाहता है कि छात्र-छात्राएं जो फिलहाल काफी बड़ी संख्या में विदेश में पढ़ने जाते हैं, उनकी संख्या कम हो और उनके साथ-साथ देश के अन्य छात्र-छात्राओं को भी विदेश की तर्ज में भारत में ही शिक्षा मिले. साथ ही साथ विदेशों से जो छात्र-छात्राएं भारत में पढ़ने आते हैं, उनकी संख्या में भी इजाफा हो. इसके लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.
ये है लिस्ट
मगर कुछ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने इस भारत में कैंपस खोलने में रुचि नहीं दिखाई. जिनमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन, यूनिवर्सिटी ऑफ एम्सटर्डम, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो शामिल हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)