Jack Dorsey Education: डबल कॉलेज ड्रॉप आउट हैं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी
Jack Dorsey Education: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी, कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. आज उनके बारे में आपको बताएंगे.
Jack Dorsey Education: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहे थे. दरअसल टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के साथ चल रही कानूनी लड़ाई के चलते डोर्सी का नाम सुर्खियों में छाया रहा. आज हम आपको जैक डोर्सी की शिक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैक डोर्सी डबल कॉलेज ड्रऑप आउट हैं. जानकारी के अनुसार डोर्सी पहले मिसौरी-रोला विश्वविद्यालय से और बाद में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से बाहर कर दिए गए थे.
जैक डोर्सी, ट्विटर के पूर्व सीईओ और मौजूदा समय में स्क्वायर के सीईओ हैं. लेकिन टेस्ला का साथ अदावत के चलते वो सुर्खियों में छाए हैं. टेस्ला ने $44 बिलियन में twitter के अधिग्रहण के लिए समझौता किया था. बाद में twitter ने इस डील से इंकार कर दिया था, जिसके चलते ट्विटर और टेस्ला 17 अक्टूबर से अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
कौन-कौन से कॉलेज से हुए ड्रॉप
जैक डोर्सी के बारे में बता दें कि उनका जन्म 19 नवंबर 1976 को सेंट लुइस, मिसौरी में हुआ था. उनके पिता टिम ने मास स्पेक्ट्रोमीटर बनाने वाली कंपनी के लिए काम किया और उनकी मां मार्सिया एक गृहिणी थीं. डोर्सी ने बिशप डुबॉर्ग हाई स्कूल में पढ़ाई की. डोर्सी ने कभी-कभी फैशन मॉडल के रूप में भी काम किया था. उपलब्ध जानकारी के अनुसार जैक डोर्सी ने 1995 में मिसौरी-रोला विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया, जिसमें उन्होंने दो साल से ज्यादा समय तक पढ़ाई की. बाद में, 1997 में वो न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में ट्रांसफर हो गए, लेकिन दो साल बाद डोर्सी ने कॉलेज छोड़ दिया. स्नातक होने से एक सेमेस्टर पहले जैक डोर्सी ने पढ़ाई छोड़ दी.
इसके बाद, जैक डोर्सी डिस्पैच मैनेजमेंट सर्विसेज कॉर्प में शामिल हो गए. उन्होंने कंपनी की सुरक्षा सिस्टम को हैक कर लिया था और कंपनी के मैनेजर ग्रेग किड को ईमेल किया था कि हैक को कैसे ठीक किया जाए. उन्होंने कई सालों तक कंपनी के लिए काम किया और बाद में ग्रेग किड के dNet.com नामक प्रोजेक्ट में शामिल हो गए. बाद में, उन्होंने इंटरनेट स्टार्टअप्स में विशेषज्ञता रखने वाली ओडियो कंपनी में काम किया.
2015 से 2021 तक रहे ट्विटर के सीईओ
जैक डोर्सी ट्विटर के सह-संस्थापक हैं, और 2015 से 29 नवंबर, 2021 तक वो ट्विटर के सीईओ रहे. उन्होंने इस साल मई में इस पद को छोड़ दिया. डोर्सी ने 2006 में इव विलियम्स, बिज़ स्टोन और नूह ग्लास के साथ ट्विटर की स्थापना की थी. वह 2008 तक ट्विटर के सीईओ थे, लेकिन बीच में उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था. 2015 में वो फिर से ट्विटर के सीईओ बन गए. 2009 में, डोरसी ने जिम मैककेल्वे के साथ स्क्वायर की स्थापना की और 2015 में इसे पब्लिक किया. पिछले साल दिसंबर में इसका नाम बदलकर ब्लॉक कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
Instagram Down: दुनिया भर में डाउन हुआ Instagram, तो Twitter पर आई गई मीम्स की बाढ़
Tecno Pova Neo 5G की लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, दमदार बैटरी के साथ मिलने वाले हैं ये सभी फीचर्स
iPhone की भारत में होगी मैन्युफैक्चरिंग, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI