जयपुर: सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसके जरिए आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य ग्रुप ए और बी के पदों पर छात्रों का चयन किया जाता है. इस साल सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में टॉप टेन में चार छात्र राजस्थान से हैं. जयपुर के कनिष्क कटारिया इस परीक्षा में अव्वल रहे हैं और बीते चार साल में यह दूसरा मौका है जबकि किसी दलित ने यह परीक्षा टॉप की है. इससे पहले 2015 में टीना डाबी पहले स्थान पर रही थीं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार शाम में परीक्षा परिणाम जारी किए. इसमें जयपुर के ही अक्षत जैन दूसरे, अजमेर के श्रेयांस कूमट चौथे और नीमकाथाना सीकर के शुभम गुप्ता छठे स्थान पर रहे हैं. बता दें कि साल 2013 में जयपुर के गौरव अग्रवाल इस परीक्षा में अव्वल रहे थे. परीक्षा में प्रदेश से लगभग 20 प्रत्याशी सफल रहे हैं.
पहले स्थान पर रहे कनिष्क आईआईटी मुंबई से बीटेक के बाद कोरिया में एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करने चले गए थे. लेकिन सिविल सेवा में जाने की ललक के कारण उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. उनके पिता सांवरमल भी आईएएस अधिकारी हैं.
दूसरे स्थान पर रहे अक्षत जैन आईआईटी गुवाहाटी से पढ़े हैं. उनके पिता डीसी जैन आईपीएस अधिकारी हैं. अक्षत ने यह कामयाबी अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है. ऑडिट और एकाउंट सेवा में कार्यरत शुभम गुप्ता ने चौथे प्रयास में छठी रैंक हासिल की है. इसी तरह परीक्षा में अलग-अलग रैंक पाने वालों में जयपुर की खुशबू लाठर, अक्षय काबरा और हनुल चौधरी का नाम है.
यह भी पढ़ें-
UPSC: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले का बेटा बना IAS, संघर्ष भरा रहा इनका जीवन
UPSC 2018: सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप
UPSC 2018: महिलाओं में सृष्टि देशमुख बनीं टॉपर, बचपन से बनना चाहती थीं कलेक्टर, इन सफल कैंडिडेट्स से जानें उनकी कहानी
देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI