नई दिल्ली: सीबीएसई सेशन 2018-19 में बोर्ड एग्जाम फरवरी महीने में आयोजित कराने की तैयारी में है. अंग्रेजी अखबार टाम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई अगले सत्र में इस बात की घोषणा कर सकता है. बोर्ड का ये कदम उठाने के पीछे मूल्यांकन प्रक्रिया में होने वाली गलतियों को सुधारना है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सीबीएसई  के एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी में एग्जाम आयोजित कराने से रिजल्ट की तारीखों का ऐलान भी पहले किया जा सकेगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने में भी आसानी होगी.


CBSE Class 12 Result 2017: बोर्ड एग्जाम की मार्किंग में मिल रही हैं भारी गड़बड़ियां


सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करने के बाद से ही पेपर चेक करने में हुई गड़बड़ियों को लेकर स्टूडेंट्स की शिकायते आ रही थीं. स्टूडेंट्स की इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने मूल्यांकन प्रक्रिया में खामियों के अध्ययन के लिए दो समितियां बनाई हैं.


सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बोर्ड ने दो समितियां गठित करने का फैसला किया है. जिसमें वरिष्ठ अधिकारी होंगे और वे पालन की जा रही मूल्यांकन प्रक्रियाओं से जुड़ी समस्याओं पर विचार करेंगे...यहां पढ़ें पूरी खबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI