कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए आज से देश के कई राज्यों में फिर से छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं ओडिशा में छात्रों के एक निश्चित बैच के लिए कॉलेज भी आज से खुल रहे हैं. गौरतलब है कि अधिकांश राज्य अब कोविड-19 मामलों में कमी और टीकाकरण दरों में वृद्धि के बाद अपने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के अगले चरण में हैं. चलिए यहां जानते हैं किन-किन राज्यों में आज से स्कूल खुल रहे हैं और किन दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है.
राजस्थान में आज से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुले
राजस्थान के स्कूल आज से कक्षा 6 से 8 के लिए फिर से खोल दिए गये हैं. हालांकि ऑफलाइन टीचिंग के लिए कक्षाएं केवल 50% क्षमता के साथ खोली गई हैं. इस दौरान छात्रों की उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं की गई है. दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि कोई स्कूल परिसर में कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन परिसरों को कम से कम 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और सभी को खुद को क्वारंटाइन करने के लिए कहा जाएगा.
झारखंड में आज से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुले
झारखंड के स्कूल आज से कक्षा 6 से 8 के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. हालांकि, छात्र ऑफलाइन कक्षाओं में तभी शामिल हो सकते हैं, जब उनके माता-पिता/अभिभावकों की सहमति हो. झारखंड आपदा प्रबंधन प्रभाग के आदेशों के अनुसार, कक्षाएं अब मिश्रित मोड में जारी रहेंगी यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुले
मध्य प्रदेश में आज से कक्षा 1 से 5 और कक्षा 11 के लिए 50% क्षमता के साथ स्कूल खुल गए हैं. जबकि कक्षा 8, 10 और 12 के लिए 100% क्षमता पर स्कूल संचालित किए जाएंगे. इनके अलावा, राज्य में आवासीय विद्यालयों को भी कार्य करने की अनुमति दे दी गई है.
हरियाणा में कक्षा 1 से 3 तक के स्कूल आज से खुले
हरियाणा में आज से कक्षा 1 से 3 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. कक्षाओं के संचालन के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 संबंधी मानदंडों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. वहीं विद्यार्थियों को स्कूलों में आने के लिए अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी.
असम में 10वीं कक्षा के स्कूल खुले
असम में आज से सिर्फ 10वीं कक्षा के लिए ही स्कूल खुल रहे हैं. कक्षाएं केवल 50% छात्र क्षमता की उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. इस दौरान क्लासेज में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है.
ओडिशा में आज से फिर से खुले कॉलेज
ओडिशा के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. उपस्थिति ऑप्शनल है और इस संबंध में एसओपी जारी कर दिए गए है.
ये भी पढ़ें
UP ANM Recruitment 2021: यूपी एनएचएम ने 5000 पदों पर निकाली भर्तियां, 30 सितंबर तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI