जिन उम्मीदवारों ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा में हिस्सा लिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर 7 अप्रैल 2022 तक आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट मैनेजर, आईटी असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, फूड एनालिस्ट, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर और असिस्टेंट के 233 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी.इस परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को अगर किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति है तो वह ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज भी करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in/jobs@fssai.php पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे आंसर की लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 3: अब उनके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और यहां यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन करें.
- चरण 4: उसके बाद उम्मीदवार परीक्षा की उत्तर कुंजी चेक करें.
- चरण 5: उम्मीदवार अपनी सहूलियत के लिए आंसर की डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI