नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के कुछ अहम शिक्षा संस्थानों को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTTI) और दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी का कार्पोरेटाइजेशन (निगमीकरण) करने की तैयारी में है.
IIMC बन सकता है जेएनयू या जामिया हिस्सा
केंद्र की मोदी सरकार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) को जेएनयू या जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मिलाने की योजना बना रही. आपको बता दें सरकार देश के 679 ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट्स का रिव्यू करने के बाद ये अहम फैसला ले सकती है. ये रिव्यू का पहला स्टेज था. रिव्यू का दूसरा स्टेज इसी महीने के आखिरी में शुरू हो सकता है जिसके बाद और भी ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट्स की स्वायत्तता जा सकती है.
खत्म की जा सकती है 42 इंस्टीट्यूट्स की स्वायत्तता
केंद्र की मोदी सरकार ने इसी साल यानी कि 2017 की शुरुआत में सोसाइटीज ऑफ रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत बनाए गए ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट्स का रिव्यू करना शुरू किया था. इस रिव्यू के पहले स्टेज में सात मंत्रालयों और विभागों के तहत आने वाले 114 इंस्टीट्यूट्स का रिव्यू किया गया. खबरों की माने तो रिव्यू करने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 42 इंस्टीट्यूट्स की स्वायत्तता खत्म की जा सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI