FYJC 2nd Merit List 2021: महाराष्ट्र फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) सेकेंड मेरिट लिस्ट 2021 आज सुबह 10 बजे स्कूल शिक्षा और खेल विभाग द्वारा जारी की जाएगी. अलॉटमेंट कंफर्म करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की लास्ट डेट 6 सितंबर 2021 रात 8 बजे तक है. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
अगर कोई छात्र अपना एडमिशन कैंसल करना चाहता है, जो पिछले CAP राउंड में कंफर्म हो चुका है तो वे संबंधित जूनियर कॉलेज से अनुरोध कर सकते है और प्रवेश रद्द करा सकते है. महाराष्ट्र 11 वीं एडमिशन पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि कोई छात्र अलॉट किए गए कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहता है, तो वह आगे के राउंड के लिए इंतजार कर सकता है. गौरतलब है कि इस साल FYJC में दाखिले के लिए कुल 3 लाख 75 हजार 351 SSC छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
FYJC सेकेंड मेरिट लिस्ट 2021 कैसे करें चेक
- महाराष्ट्र 11वीं एडमिशन 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट 11thadmission.org पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'रीजन' पर जाएं.
- दूसरी अलॉटमेंट की लिस्ट चेक करने के लिए 'स्टूडेंट् लॉगिन' पर क्लिक करें और क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- ऑल्टरनेटिवली FYJC सेकेंड मेरिट लिस्ट 2021 (सुबह 10 बजे एक्टिव) लिंक पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए मेरिट सूची और कट-ऑफ का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
मेरिट लिस्ट में कोई प्रॉब्लम होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
अगर मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है, तो उम्मीदवार महाराष्ट्र 11वीं एडमिशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9823009841 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. आगे रेग्यूलर एडमिशन राउंड या स्पेशल राउंड के लिए टाइम टेबल नियत समय में घोषित किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे FYJC सेकेंड मेरिट लिस्ट 2021 की जांच करने के लिए अपने संबंधित लॉगिन पर जाएं.
ये भी पढ़ें
Teachers Day 2021 Gift: इस टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को दें यह खास गिफ्ट्स, टीचर हो जाएंगे खुश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI