गेम 'खेल' कर नहीं बनाकर बनें करोड़पति! जानिए कैसे बन सकते हैं आप गेमिंग इंडस्ट्री के बादशाह
Gaming Industry: गेमिंग इंडस्ट्री भारत में अपने पांव तेजी से पसार रही है, यही वजह है कि इस सेक्टर में करियर ऑप्शन भी बेहतर बन रहे हैं. इसलिए अगर आपको गेमिंग पसंद है तो इसे अपना प्रोफेशन बना सकते हैं.
Gaming Industry: क्या आपको गेम खेलना पसंद है? अगर आप पेरेंट्स हैं तो क्या आपका बच्चा दिन भर फोन पर गेम खेलता रहता है, अगर हां! तो उसको इसके लिए डांटे नहीं, बल्कि उसकी रुचि को समझने की कोशिश करें. हो सकता है वह इसी क्षेत्र में बड़ा नाम कर दे. दरअसल, पूरी दुनिया के साथ-साथ आज भारत में भी गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से अपने पांव पसार रही है.
भारतीय बच्चों में गेमिंग को लेकर दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है, हालांकि अभी वो सिर्फ गेम खेलने पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें सही गाइडेंस दी गई तो वह गेम बनाना भी शुरू कर देंगे. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आपका बच्चा एक टॉप क्लास का गेम डेवलपर बन सकता है. गेम डेवलपर बनने के लिए आखिर उसे कौन सी पढ़ाई करनी होगी.
गेम डेवलपर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है
ऐसे देखें तो आप 12वीं के बाद भी गेम डिजाइनिंग या डेवलपिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने पर आप बहुत कुछ नहीं सीख पाएंगे. इसलिए हमारी सलाह रहेगी कि आप कम से कम 12वीं के बाद गेम डेवलपिंग में डिग्री कोर्स कर लें और तीन साल जम कर इस पर मेहनत करें. वहीं अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप एक साल का डिप्लोमा कोर्स इसमें कर सकते हैं.
देश में ऐसे कई सरकारी संस्थान और प्राइवेट इंस्टिट्यूट हैं जो गेम डिजाइनिंग में कोर्स कराते हैं. आपको इन्हीं में से किसी एक में एडमिशन ले लेना है और अपनी पढ़ाई पूरी करनी है. इसकी पढ़ाई में लगने वाली फीस की बात करें तो वो भी ज्यादा नहीं है. सालाना जितना खर्च आपका बीटेक के लिए आता है, उससे कम में इसकी पढ़ाई हो जाएगी. अगर आपने किसी सरकारी कॉलेज से पढ़ाई की तो यह पैसा और भी कम हो जाएगा.
गेम डिजाइनिंग में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?
गेम डिजाइनिंग करना चाहते हैं तो कोर्स कई हैं. लेकिन आप अपने हिसाब से उन्हें चुने. क्योंकि गेम डिजाइनिंग में भी कई अलग-अलग पार्ट होते हैं, आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार ही कोर्स में एडमिशन लें. इसके साथ ही अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के हिसाब से भी आपको कोर्स चुनना चाहिए. ये हैं कुछ खास कोर्स-
- एनीमेशन एंड डिजिटल फ़िल्म मेकिंग
- मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
- मीडिया एनिमेशन एंड डिज़ाइन
- ग्राफ़िक एनिमेशन एंड गेमिंग
- कंप्यूटर साइंस एंड गेम डेवलपमेंट
- एनिमेशन, गेम डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट
- मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन विद गेम आर्ट एंड डिजाइन
- मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
- ग्राफ़िक एनिमेशन एंड गेमिंग
- गेम डेवलपिंग
- डिप्लोमा इन गेमिंग प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन एनिमेशन, गेमिंग, एंड स्पेशल इफेक्ट
- डिप्लोमा इन गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट एप्लीकेशन
- डिप्लोमा इन गेम आर्ट एंड थ्री-डी गेम कंटेंट क्रिएशन
भारत में गेम डेवलपिंग और डिजाइनिंग के बेस्ट कॉलेज
आज के समय में भारत एक ऐसा देश बन चुका है, जहां आप जो पढ़ना चाहते हैं, आराम से पढ़ सकते हैं. यहां एक से बढ़ कर एक कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं. अगर आप गेम डिजाइनिंग के लिए बेस्ट कॉलेज ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जहां ये कोर्स सिखाया जाता है. इनमें से कुछ टॉप के संस्थान ये हैं-
- भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन बैंगलुरु
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- एकेडमी ऑफ एनिमेशन एंड गेमिंग नोयडा
- इंडिया गेम्स मुम्बई
- जंप गेम्स मुम्बई
- इंस्टीट्यूट फॉर इंटीरियर फैशन एंड एनिमेशन बेंगलूरु
- एरिना एनिमेशन दिल्ली
- IPixio एनिमेशन कॉलेज बैंगलोर
ये भी पढ़ें: Rich Children: देश के टॉप अमीरों के बच्चे इन स्कूल-कॉलेजों से पढ़े हैं, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI