GAT-B Application Process Begins: रीज़नल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट – बायोट्क्नोलॉजी के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जो इस परीक्षा के लिये अप्लीकेशन भरना चाहते हैं, वे जीएटी- बी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए जीएटी – बी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस हैं – www.rcb.res.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन 01 जून 2020 से आरंभ हो चुके हैं और इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 18 जून 2020.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट – बायोट्क्नोलॉजी को पहले कंबाइंड इंट्रेंस एग्जामिनेशन इन बायोटेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता था, जो जेएनयू द्वारा कंडक्ट कराया जाता था. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेस में एडमीशन मिलता है. जो परीक्षा पास कर लेता है उसका चयन हो जाता है साथ ही जिसकी जैसी रैंक आती है उसके अनुसार उसे संस्थान प्राप्त होता है.


पहले चेक कर लें अपनी एलिजबिलिटी –


ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट – बायोट्क्नोलॉजी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने के पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर एलिजबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर लें. अगर एलिजिबल हों तो ही आवेदन करने को आगे आयें अन्यथा रहने दें क्योंकि ऐसी दशा में आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा. एक बार फीस जमा होने के बाद आवेदन में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकता, इसलिये कैंडिडेट बहुत ध्यान से फॉर्म भरें.


जीएटी-बी परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी जिसमें प्रश्न-पत्रों के दो सेट आयेंगे. पेपर हल करने के लिये तीन घंटे का समय दिया जायेगा. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के छात्रों को इस परीक्षा के लिये आवेदन करने के लिये 1000 रुपये शुल्क देना है जबकि ओबीसी वर्ग के छात्रों को शुल्क के रूप में देने हैं 500 रुपये. परीक्षा से संबंधित ताजा जानकारियों के लिये आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI