(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE 2018 Result: आज जारी होंगी फाइनल Answer keys, 17 मार्च को आएगा रिजल्ट
GATE 2018 Result: 15 फरवरी 2018 को प्रोविजनल Key जारी की गई थी. कैंडिडेट्स ने 21 से 23 फरवरी के बीच अपने चैलेंज सब्मिट किए थे.
आईआईटी गुवाहटी आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2018 की फाइनल Answer Keys जारी करेगा. GATE 2018 के लिए जारी होने वाली Answer Keys आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in. पर उपलब्ध होंगी.
इससे पहले 15 फरवरी 2018 को प्रोविजनल Key जारी की गई थी. कैंडिडेट्स ने 21 से 23 फरवरी के बीच अपने चैलेंज सब्मिट किए थे. इन चैलेंज के आधार पर IIT गुवाहटी आज फाइनल Answer Keys जारी करेगा. इसके साथ ही 17 मार्च को GATE 2018 का रिजल्ट आ जाएगा, जबकि 29 मार्च से कैंडिडेट्स को अपने स्कोरकार्ड मिलने शुरू होंगे.
GATE 2018
GATE 2018 के लिए 3, 4, 10 और 11 फरवरी को एग्जाम हुए थे.
15 फरवरी 2018 को IIT गुहावटी की ओर से आधिकारिक Answer Keys जारी की गई थी.
21 फरवरी से 23 फरवरी के बीच कैंडिडेट्स ने अपने चैलेंज सब्मिट किए.
17 मार्च 2018 को GATE 2018 के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
20 मार्च 2018 से GATE 2018 के स्कोरकार्ड मिलने शुरू होंगे.
ऐसे करें Answer Keys डाउनलोड
GATE 2018 Answer Keys के लिए http://gate.iitg.ac.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद GATE 2018 कैंडिडेट Login पेज ओपन होगा.
फिर कैंडिडेट को अपना एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड डालना होगा.
Login होने के बाद कैंडिडेंट के डैशबोर्ड में Answer Keys दिखने लगेंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI