GATE 2021 Dates Announced: आईआईटी बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2021 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. वर्ष 2021 में यह परीक्षा 5,6,7,12,13 और 14फरवरी को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही इस साल गेट के एलिजबिलिटी क्राइटेरिया में भी बदलाव किए गए हैं साथ ही कुछ नये कोर्स ऐड किए गए हैं, जिनके बारे में हम आगे जानेंगे. गेट एक ऑल इंडिया एग्जामिनेशन है जो देशभर के 8 जोन्स में कंडक्ट कराया जाता है. इस एग्जाम को इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू (IIISc), और 7 आईआईटीज़ (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) मिलकर नेशनल कोऑर्डिनेटिंग बोर्ड (NCB), मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिर्सोसेस डेवलेपमेंट (MHRD), गर्वनमेंट ऑफ इंडिया के बिहाफ में आयोजित कराते हैं. गेट परीक्षा पास कर लेने वाले कैंडिडेट्स को बहुत से कोर्सेस में एडमीशन के साथ ही कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी के लिए भी एलिजबल माना जाता है. यह हमारे देश की एक बहुत ही प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा है.


दो नये विषय हुये हैं शामिल


अगले साल की गेट परीक्षा में किए गए बदलावों में से एक है दो नये विषयों को शामिल किया जाना. इस साल से एनवायरमेंटल साइंस और इंजीनियरिंग तथा ह्यूमैनिटीज़ अथवा सोशल साइंस को भी शामिल किया गया है. साल 2021 से स्टूडेंट इन दोनों विषयों में परीक्षा देने का चुनाव कर सकते हैं. प्रोफेसर दीपांकर चौधरी, उपेंद्र भंडारकर और मोहम्मद असलम की अगुवाई में बनी कमेटी ने यह बदलाव किए हैं.


एलिजबिलिटी क्राइटेरिया भी बदला है


इस बार गेट परीक्षा 2021 में किया गया दूसरा बड़ा बदलाव है थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की छूट देना. इस साल से अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के आखिरी साल के स्टूडेंट्स भी गेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी था कि कैंडिडेट ने 10+2+4 पैटर्न में पढ़ाई की हो, जिसे अब बदलकर 10+2+3 कर दिया गया है. दोनों ही केसेज में आखिरी साल में चल रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.


अन्य जानकारियां


अगर इस साल की गेट परीक्षा की बात करें तो साल 2020 में गेट एग्जाम का आयोजन 1 से 9 फरवरी, 2020 को 25 विषयों में किया गया था. इसका रिजल्ट 13 मार्च को घोषित किया गया था. आईआईटी दिल्ली ने इस साल यह परीक्षा आयोजित करायी थी. इस साल गेट 2020 परीक्षा में हितेश पोपली ने कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के पेपर में 100 में से 91 अंक पाकर टॉप किया था.


बाकी साल 2021 की गेट परीक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए साथ ही किसी भी अपडेट को तुरंत पाने के लिए गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है gate.iitb.ac.in.


JEE Main और UPSC NDA/NA परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो खुली, 31 जुलाई तक करें सुधार


IAS Success Story: रोहतक की अंकिता ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हासिल की IAS एग्जाम में सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI