(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE 2021: गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर तक बढ़ी
Indian Institute Of Technology Bombay ने Graduate Aptitude Test In Engineering 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. जानें विस्तार से.
GATE 2021 Last Date To Apply Extended: आईआईटी बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब गेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख हो गई है 07 अक्टूबर 2020. दूसरी अच्छी बात यह है कि इस तारीख तक रेग्यूलर फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है. यानी 07 अक्टूबर तक फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की लेट फीस नहीं देनी है. चूंकि आवेदन ऑनलाइन ही होंगे इसलिए कैंडिडेट अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – gate.iitb.ac.in.
अगर पुराने शेड्यूल की बात करें तो पुराने शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी. आवेदन करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जो कैंडिडेट किसी कारणवश 07 अक्टूबर तक भी आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे 500 रुपये लेट फीस देकर एप्लीकेशन भर सकते हैं.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन –
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो GATE 2021 Registration Link.
- मिलते ही इस लिंक पर क्लिक कर दें. ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल्स डालकर गेट 2021 एप्लीकेशन को पूरा कर दें.
- इसके बाद अगले स्टेप में अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा कर दें.
- यह प्रक्रिया पूरी होते ही सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अन्य जानकारियां –
इस साल की गेट परीक्षा 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी. गेट एक ऑल इंडिया एग्जामिनेशन है जो देशभर के 8 जोन्स में कंडक्ट कराया जाता है. इस एग्जाम को इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू (IIISc), और 7 आईआईटीज़ (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) मिलकर नेशनल कोऑर्डिनेटिंग बोर्ड (NCB), मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिर्सोसेस डेवलेपमेंट (MHRD), गर्वनमेंट ऑफ इंडिया के बिहाफ में आयोजित कराते हैं.
गेट परीक्षा पास कर लेने वाले कैंडिडेट्स को बहुत से कोर्सेस में एडमीशन के साथ ही कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी के लिए भी एलिजबल माना जाता है. यह हमारे देश की एक बहुत ही प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा है. साल 2021 की गेट परीक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से पढ़कर रोमा बनीं UPSC टॉपर, जानते हैं कैसेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI