(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE 2021: गेट परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी
IIT Bombay ने GATE 2021 परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
GATE 2021 Exam: आईआईटी बॉम्बे ने गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है लेकिन ध्यान रहे कि इस बार यह सुविधा लेट फीस के साथ मिली है. यानी लेट फीस के साथ आप अब 14 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल पहले लेट फीस के साथ भी आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी जिसे फिर से एक बार बढ़ा दिया गया है. नये नियम के अनुसार अब 500 रुपए लेट फीस देकर 14 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.
अगर वेबसाइट पर दिए ऑफिशियल स्टेटमेंट पर जाएं, तो उस पर लिखा है - "गेट 2021 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2020, दिन बुधवार, शाम को पांच बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है”. इसे देखने के लिए आप गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – gate.iitb.ac.in.
इस तारीख से कर सकेंगे फॉर्म एडिट –
एक तरफ जहां आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई गई है, वहीं दूसरी तरफ परीक्षा फॉर्म एडिट करने की तारीख भी घोषित कर दी गई है. इसके अनुसार 28 अक्टूबर 2020 से एप्लीकेशन एडिट किए जा सकेंगे. यानी फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने का मौका कैंडिडेट को इसी महीने के अंत में मिलेगा. जैसा कि आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया है गेट 2021 परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित होगी.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन –
- सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट यानी iitb.ac.in पर जाएं.
- यहां पहुंचकर जीओएपीएस यानी गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम लिंक खोले.
- लिंक खोलने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें.
- अगले स्टेप में गेट 2021 एप्लीकेशन भरें.
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे आपकी स्कैन्ड इमेज और फोटोग्राफ आदि.
- इसके बाद गेट 2021 की रजिस्ट्रेशन फीस और लेट फीस जमा करें.
- अब एक बार अपने एप्लीकेशन का प्रिव्यू देखें.
- अंत में सबमिट का बटन दबा दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI