GATE Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) कल यानि
  07 जनवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. पूर्व में 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने GATE एडमिट कार्ड 2022 रिलीज की तारीख को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि को 07 जनवरी कर दिया गया था. अभ्यर्थी  7 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) gate.iitkgp.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. GATE परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड (Download) करने के लिए उम्मीदवारों को अपना GATE 2022 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. GATE 2022 के एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र का विवरण होगा.


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)  5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को GATE 2022 परीक्षा ऑनलाइन मोड (Online Mode) में आयोजित करेगा. लगभग 9 लाख उम्मीदवार GATE एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रतीक्षा कर रहे हैं. गेट 2022 में सीई, सीएस, ईसी, ईई और एमई पेपर के लिए परीक्षा कई सत्रों में आयोजित की जा सकती है. हालांकि, एक उम्मीदवार (Applicant) को एक ही पेपर के कई सत्रों में से केवल एक में परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. केंद्र सरकार में ग्रुप ए स्तर के पदों यानी वरिष्ठ क्षेत्र अधिकारी (टेली), वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (क्रिप्टो) और वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (एस एंड टी) में अब भर्ती गेट स्कोर के आधार पर होगी.
Delhi: दिल्ली सरकार ने बढ़ाई निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा


गेट एडमिट कार्ड 2022 इस प्रकार करें डाउनलोड (Download)


  • गेट की आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in 2022 पर जाएं.

  • “IITKGP GATE 2022 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर लॉगिन विंडो दिखाई देगी.

  • निर्दिष्ट रिक्त स्थान में नामांकन आईडी और पासवर्ड का सही संयोजन भरें.

  • अब, “सबमिट” टैब पर क्लिक करें.

  • गेट एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.


ALIMCO Recruitment 2022: मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकली नौकरियां, जानें कौन और कब तक कर सकता है आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI