GATE 2022 की आंसर की इस साइट पर हुई जारी, ऐसे करें चेक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर ने GATE 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर, आज गेट 2022 उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार गेट 2022 परीक्षा (GATE 2022 Exam) के लिए उपस्थित हुए थे, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) iitkgp.ac.in पर उत्तर कुंजी (Answer Key) देख सकते हैं. इससे पहले आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) की रिस्पोंस शीट (Response Sheet) जारी की थीं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) की आंसर की जारी हो गई है. सभी संबंधित उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (Login Credentials) का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) gate.iitkgp.ac.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड (Download) कर सकते हैं।
अभ्यर्थी उत्तर कुंजी (Answer Key) पर मंगलवार 22 फरवरी से शुक्रवार 25 फरवरी तक आपत्ति उठा सकते हैं. उम्मीदवारों से प्रत्येक प्रश्न के लिए 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, जिस पर उन्हें आपत्ति है. जबकि GATE 2022 परिणाम गुरुवार 17 मार्च, 2022 को ऑनलाइन (Online) घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार सोमवार, 21 मार्च, 2022 से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड (Scorecard Download) कर सकेंगे. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2022 5 फरवरी, 6 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी, 2022 को सुबह और दोपहर के सत्र में आयोजित किया गया था.
ऐसे देखें आंसर की
- आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
- नामांकन संख्या / ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें.
- 'सबमिट' पर क्लिक करें.
- उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
असिस्टेंट मैनेजर बनने की इच्छा है तो जल्द करें आवेदन, देश की अग्रणी बैंक करने जा रही भर्ती
लाखों में सैलरी पाने के लिए करें आवेदन, यहां निकली है वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI