GATE 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर 5 से 13 फरवरी तक ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवार GATE 2022 हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) gate.iitkgp.ac पर डाउनलोड कर सकते हैं.

ये है परीक्षा पैटर्न
GATE परीक्षा मास्टर्स कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. गेट परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है. जिसके नतीजे घोषित होने के बाद स्कोर तीन साल के लिए वैध होता है. GATE 2022 का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है, जिसमें प्रश्नों के तीन पैटर्न शामिल होते हैं.  जिनमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (MCQs), मल्टीप्ल सेलेक्ट क्वेश्चन  (MSQs), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन शामिल होते हैं. एमसीक्यू में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाते हैं.  जबकि एमएसक्यू या एनएटी में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है.


Better Rank in UPSC: यूपीएससी परीक्षा में बेहतर रैंक इस प्रकार करें हासिल

इस वर्ष दो नए विषय के पेपर शामिल किए गए हैं- जिनमें जीई (जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग) और एनएम (नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग) शामिल हैं. जिससे गेट पेपर की कुल संख्या 29 हो गई है.  एडमिशन टेस्ट एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, गणित, वास्तुकला और योजना (नया पैटर्न), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, खनन इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी, धातुकर्म इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, नौसेना वास्तुकला और समुद्री इंजीनियरिंग (नया पेपर), रसायन इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, सांख्यिकी, विद्युत इंजीनियरिंग, कपड़ा इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग विज्ञान, पारिस्थितिकी और विकास, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, भू-विज्ञान इंजीनियरिंग ( न्यू पेपर), लाइफ साइंसेज, और जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स पर आयोजित किया जाएगा.

IAS Success Story: यूपीएससी में इन 5 टिप्स को अपनाकर Saloni Verma बनीं आईएएस अफसर, जान लीजिए 'सीक्रेट'


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI