GATE 2022 Date: अगले साल फरवरी में आयोजित किया जाएगा GATE 2022, दो नए पेपर किए गए हैं शामिल
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 अगले साल 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसमें दो नए पेपर भी शामिल किए गए हैं. जिसके बाद गेट पेपर की कुल संख्या 29 हो गई है.
MTech कोर्सेस में एडमिशन के लिए GATE-2022 अगले साल फरवरी में आयोजित किया जाएगा, IIT-खड़गपुर ने इस संबंध में बुधवार को घोषणा की. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 को 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि आईआईटी खड़गपुर GATE-2022 का ऑर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट है. GATE-2022 में उम्मीदवारों के लिए दो नए विषय के पेपर भी शामिल गए हैं - GE (जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग) और NM (नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग). जिसके बाद GATE पेपर्स की कुल संख्या 29 हो गई है. इस बीच, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने बीडीएस और एमफार्मा डिग्री रखने वालों के लिए GATE-2022 में शामिल होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का भी विस्तार किया है.
GATE तेजी से ब्रांड वैल्यू हासिल कर रहा है
आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक वीके तिवारी ने कहा, "दो नए पेपर इन दो क्षेत्रों में हमारे ग्रेजुएट्स को डायरेक्ट बेनिफिट प्रदान करेंगे, खासकर जब देश को जहाज निर्माण उद्योगों और भू-सूचना विज्ञान में उन्नत क्षमताओं वाले मानव संसाधन की जरूरत होती है." उन्होंने कहा, "इसके अलावा, गेट तेजी से ब्रांड वैल्यू हासिल कर रहा है और विदेशी विश्वविद्यालय भी अपने एडमिशन के लिए इस स्कोर का उपयोग कर रहे हैं."
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है GATE
गेट एक कंप्यूटर बेस्ड मल्टीपल च्वाइस प्रश्न या एमसीक्यू बेस्ड एग्जाम है. पेपर में दो सेक्शन होते हैं. उम्मीदवारों को तीन घंटे के भीतर 65 सवालों के जवाब देने होते हैं. जनरल एप्टिट्यूज के प्रशन (15 अंक), इंजीनियरिंग मैथमैटिक्स (10-13 अंक), और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र से सवाल पूछे जाते हैं.
गौरतलब है कि GATE 2021 में कुल 1.26 लाख उम्मीदवारों (17.82 प्रतिशत) ने क्वालीफाई किया था, परिणाम 19 मार्च को जारी किया गया था. GATE को पास करने वाले IIT में MTech कोर्सेस में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे और साथ ही PSU में नौकरी के लिए भी पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें
DU Result 2021: डीयू ने रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर जारी किया फाइनल ईयर का रिजल्ट
MP Board 12th Result 2021: आज दोपहर 12 बजे आएगा MP बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI