GATE Exam Schedule Out: आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 5 से 13 फरवरी, 2022 तक आयोजित होगी. अभ्यर्थी (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) gate.iitkgp.ac.in पर जाकर पूरे कार्यक्रम का विवरण देख सकते हैं.



परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. उसके बाद दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार (According to Information) परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. यह पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) होगा. एडमिट कार्ड (Admit Card) 3 जनवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download) कर सकेंगे. उम्मीदवारों को हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी (Hard Copy) परीक्षा केंद्र (Exam Centre) पर ले जानी होगी.


Indian Army Group C: भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, पंजाब और सिख रेजिमेंट में की जा रही भर्ती


​दो नए पेपर जारी किए ​
GATE 2022 में "जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (GE)" और "नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (NM)" नाम के दो नए पेपर (New Papers) एड किए गए हैं. जियोलॉजी और जियोफिजिक्स (Geology and Geophysics) के प्रश्नपत्रों के उम्मीदवारों के लिए उनके वर्गों के चयन के आधार पर अलग-अलग अंक (Marks) और रैंकिंग (Ranking) दी जाएगी. केंद्र सरकार में ग्रुप ए स्तर के पदों पर सीधी भर्ती, वरिष्ठ क्षेत्र अधिकारी (टेली), वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (क्रिप्टो) और वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (एस एंड टी) कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार में अब गेट स्कोर के आधार पर की जा रही है.


IBPS Clerk Prelims Exam Analysis 2021: आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा हुई, पहले से सरल हुआ पेपर, विशेषज्ञ कर रहे परीक्षा का विश्लेषण



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI