GATE 2022 Preparation Tips: गेट 2022 क्रैक करने के लिए कैसे करें तैयारी? यहां जानें स्ट्रैटजी और Tips
GATE 2022 Preparation Tips: GATE 2022 की तैयारी के लिए कुछ टिप्स और स्ट्रैटजी को फॉलो कर, उम्मीदवार निश्चित रूप से अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम में भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
GATE 2022 Preparation Tips: GATE को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कहा जाता है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और कई छात्र M.Tech प्रवेश या PSU भर्तियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. चूंकि कम्पटीशन लेवल काफी हाई है इसलिए उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि GATE 2022 की तैयारी कैसे करें. वैसे बता दें कि GATE 2022 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर द्वारा ऑनलाइन एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाएगा.
हर साल लाखों कैंडिडेट्स GATE परीक्षा देते हैं. गौरतलब है कि GATE 2022 की तैयारी के लिए कुछ टिप्स और स्ट्रैटजी को फॉलो कर, उम्मीदवार निश्चित रूप से अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम में भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं. इसलिए, हम यहां कुछ टिप्स और स्ट्रैटजी बता रहे हैं जिन्हे कैंडिडेट्स फॉलो कर सकते हैं. अगर छात्र अपनी स्टडी के प्रति ईमानदार हैं, तो उन्हें एग्जाम क्रैक करने से कोई नहीं रोक सकता है. चलिए यहां जानते हैं GATE 2022 की तैयारी कैसे करें
GATE 2022 की तैयारी के लिए स्ट्रैटजी और टिप्स
1-अर्ली स्टार्ट इज द बेस्ट
GATE की तैयारी कैसे करें, यह सोच रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द से जल्द पहला स्टेप लेना जरूरी है GATE 2022 के लिए अपनी तैयारी जल्दी शुरू करने से, आपके पास शेड्यूल तैयार करने, सिलेबस की जांच करने और पूरा सिलेबस कवर करने के लिए पर्याप्त समय होगा. तैयारी जल्दी शुरू करने का एक और फायदा यह है कि आप अपनी पढ़ाई के लिए अधिक समय देने में सक्षम होंगे और लास्ट के कुछ महीनों के दौरान केवल रिवीजन पर फोकस करेंगे इसलिए अपनी गेट 2022 की तैयारी जल्दी शुरू करने की कोशिश करें और कल के लिए चीजों को टालें नहीं।
2-एग्जाम पैर्टन और सिलेबस को अच्छे से समझ लें
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस का पता होना चाहिए. दरअसल GATE 2022 सिलेबस की नॉलिज उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए सही टॉपिक्स की स्टडी करने में मदद करेगा.
3-फिक्स्ड स्टडी शेड्यूल बनाएं
उम्मीदवारों को समय के भीतर पूरे GATE 2022 सिलेबस को पूरा करने के मकसद से एक फिक्सड स्टडी शेड्यूल बनाना चाहिए हालांकि केवल शेड्यूल बनाने भर से कुछ नहीं होगा इस पर अमल करेंगे तो जरूर अच्छा स्कोर कर पाएंगे.
4-स्टडी के लिए सही रेफरेंस मटीरियल चुनें
GATE 2022 की तैयारी के दौरान, आप अपनी अंडरग्रेजुएट टेस्टबुक्स को रेफर कर सकते हैं क्योंकि परीक्षा का सिलेबस समान ही होता है.हालाँकि, टेस्टबुक्स के साथ, रेफरेंस के लिए एक्स्ट्रा बुक्स भी रिकमेंड की जाती है. एक्स्ट्रा बुक्स से स्टडी कर, आप अपनी नॉलिज व्यापक दायरा हासिल करने में सक्षम होंगे जो परीक्षा के दौरान काफी मददगार साबित होगा. GATE 2022 के लिए बेस्ट बुक्स के साथ, आप ऑनलाइन लेक्चर्स भी देख सकते हैं. इनके अलावा पिछले GATE टॉपर्स के इंटरव्यू को देख सकते हैं और उनके स्टडी के सोर्स को जान सकते हैं.
5-रिविजन जरूर करें
GATE की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर्स में से एक है रिवीजन. आपको विभिन्न टॉपिक्स और चैप्टर्स को रिवाइज करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए ताकि सब कुछ माइंड में फ्रेश रहे. अपने डेली स्टडी शेड्यूल में से कुछ घंटे रिविजन के लिए दें क्योंकि इससे आपको टॉपिक्स को और अच्छी तरह समझने में मदद मिलेगी. इससे आपको यह भी पता चलेगा कि आपने जिन सब्जेक्ट्स और चैप्टर्स की स्टजी की उनमें से कितने आपको अच्छी तरह से याद हैं. इसलिए रिवीजन बार-बार करनी चाहिए.
6- मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र सॉल्व करें
एक्चुअल एग्जामिनेशन को जानने व समझने के लिए कैंडिडेट्स को ज्यादा से ज्यादा GATE मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रशन पत्रों को अटैम्पट करना चाहिए. दरअसल GATE मॉक टेस्ट भी उम्मीदवारों को उनकी परफॉर्मेंस को एनालाइज करने और उनके कमजोर क्षेत्रों में सुधार करने में मदद करते हैं.
इन सब टिप्स के अलावा उम्मीदवारों को अपनी GATE 2022 की तैयारी के दौरान कभी भी घबराना नहीं चाहिए, भले ही मॉक टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं हो या उनके अधिकांश पाठ्यक्रम को कवर किया जाना बाकी हो. छात्रों को धैर्य के साथ अपना बेस्ट देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI