इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2022 रजिस्टेशन के लिए नए शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक GATE 2022 के लिए आवेदन विंडो 2 सितंबर

  2021 को खुलेगी. बता दें कि इससे पहले, आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होने वाली थी. आईआईटी खड़गपुर ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgpc.ac.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. गौरतलब है कि आवेदन की अंतिम तिथि और एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीदवार 2 सितंबर से 24 सितंबर 2021 तक GATE 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2021 है.


इन तारीखों पर होगी गेट 2022 परीक्षा
गेट 2022 एडमिट कार्ड 3 जनवरी से डाउनलोड किये जा सकेंगे. GATE 2022 की परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 180 मिनट की ड्यूरेशन के लिए होगी और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा आयोजित करने के लिए कुल 195 केंद्र अलॉट किए गए हैं. परीक्षा का परिणाम 17 मार्च को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि सभी तिथियां टेंटेटिव हैं और महामारी की स्थिति को देखते हुए रिवाइज भी की जा सकती हैं.
GATE को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कहा जाता है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और कई छात्र M.Tech प्रवेश या PSU भर्तियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.


GATE 2022 टेस्ट पेपर पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे
GATE 2022 एग्जामिनेशन के अंडर टेस्ट पेपर पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, जिसका मतलब है कि इसमें कुछ मल्टीपलच्वाइस के प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे, जबकि बाकी के प्रश्नों में मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और/या न्यूमरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल हो सकते हैं.

छात्र दो पेपर के कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं
GATE 2022 के उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि एक या दो सब्जेक्ट के पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति है. छात्र कॉम्बिनेशन ऑफ पेपर्स की लिस्ट से दो पेपर के कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं.हालांकि, यदि कोई छात्र एक या दो पेपर के लिए उपस्थित होना चाहता है तो उसे केवल एक ही आवेदन पत्र भरना होगा. यदि कोई छात्र एक से अधिक आवेदन पत्र जमा करता है तो उसका एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा और बाकी के रिजेक्ट कर दिए जाएंगे  और उम्मीदवार को कोई रिफंड भी नहीं किया जाएगा.GATE को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कहा जाता है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और कई छात्र M.Tech प्रवेश या PSU भर्तियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.
 


ये भी पढ़ें 


UKSSSC Recruitment 2021: 12वीं पास युवाओं के लिए फॉरेस्ट गार्ड के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


NIACL Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI