ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 24 सितंबर 2021 को समाप्त हो जाएगा. हालांकि लेट फीस के साथ उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को परीक्षा आयोजित करेगा और परिणाम 17 मार्च को घोषित किए जाएंगें.
जो छात्र विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर GATE 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GATE 2022 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो छात्र GATE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें वर्तमान में किसी भी अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के थर्ड ईयर या उच्चतर वर्षों में अध्ययनरत होना चाहिए. जिन छात्रों ने पहले ही इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में सरकार द्वारा अप्रूव्ड कोई डिग्री कोर्स पूरा कर लिया है, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GATE 2022 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
GATE 2022 आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, छात्रों को इन डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स जमा करने होंगे
- आवेदक का नाम,जन्म की तारीख, वैलिड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी, माता - पिता का नाम
- स्कैन किए गए फॉर्मेट में एजुकेशनल डिग्री
- स्कैन की गई करंट की तस्वीर
- आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- आधार कार्ड या पैन कार्ड जैसे एक वैलिड फोटो आईडी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र (यदि उल्लेख किया गया है)
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि उल्लेख किया गया है).
GATE 2022 का ये है एग्जाम पैटर्न
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को GATE 2022 आयोजित करेगा. परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) बेस्ड प्रश्न और मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (MSQ) या न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल होंगे. पेपर कुल 100 मार्क्स का होगा.
GATE 2022 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी से होंगे उपलब्ध
IIT खड़गपुर 3 जनवरी को GATE 2022 के एडमिट कार्ड जारी करेगा, छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर सभी रेलिवेंट डिटेल्स चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि GATE 2022 से संबंधित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे और कोई भी आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन के बजाय किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
NIACL Recruitment 2021: AO के 300 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI