कल जारी किए जाएंगे गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड, इस आसान तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड
गेट परीक्षा 2022 के स्कोर कार्ड कल आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार साइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
![कल जारी किए जाएंगे गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड, इस आसान तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड GATE 2022 scorecards releasing tomorrow at gate.iitkgp.ac.in कल जारी किए जाएंगे गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड, इस आसान तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/b2da8ac4bf381438ec7c997d6b55d02e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर कल 21 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के स्कोरकार्ड जारी करेगा. संस्थान ने 17 मार्च को परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी. गेट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अपने नामांकन आईडी या ईमेल पते और पासवर्ड के साथ gate.iitkgp.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
आईआईटी खड़गपुर ने 5, 6, 12 और 13 फरवरी को सभी दिनों में दो पालियों में गेट 2022 आयोजित किया था. उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2022 तक चुनौती देने की अनुमति दी गई थी. गेट 2022 के परिणामों से पहले, फाइनल आंसर की जारी की गई थी.
इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक स्तर के विषयों के ज्ञान और समझ का परीक्षण करना है. प्रत्येक वर्ष लाखों इंजीनियरिंग स्नातक विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों से उत्तीर्ण होते हैं. ये परीक्षा एक तरह से इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती-सह-प्रवेश परीक्षा है. गेट स्कोर का उपयोग संस्थानों द्वारा मास्टर्स कोर्स में प्रवेश और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भर्ती के लिए किया जाता है. गेट 2022 का स्कोर घोषणा से तीन वर्ष बाद तक के लिए वैध होगा.
गेट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड चरण
- चरण 1: गेट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले gate.iitkgp.in पर जाएं.
- चरण 2: स्कोरकार्ड जारी होने की सूचना देने वाली एक लिंक होमपेज पर प्रकाशित की जाएगी जब स्कोरकार्ड जारी हो जाएंगे.
- चरण 3: अधिसूचना के नीचे लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
- चरण 4: आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
- चरण 5: गेट 2022 स्कोर कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.
मैनेजर सहित कई पदों पर यहां निकली है वैकेंसी, 60 हजार मिलेगा वेतन, जल्द करें आवेदन
युवाओं के पास सरकारी नौकरी का शानदार मौका, यहां निकली है बम्पर पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)