GATE 2022 की वेबसाइट लॉन्च, अगस्त से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 3 जनवरी से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
GATE 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो जाएगी. GATE 2022 एडमिट कार्ड 3 जनवरी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं परीक्षा अगले साल 5 से 13 फरवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2022 अगले साल 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा. गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त से 24 सितंबर के बीच शुरू कर दिया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर GATE 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. फिलहाल संस्थान ने GATE 2022 वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in लॉन्च कर दी है. इस साल परीक्षा में दो नए पेपर - जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (GE) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (NM) भी जोड़े गए हैं.
3 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे GATE 2022 एडमिट कार्ड
GATE 2022 एडमिट कार्ड 3 जनवरी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और परिणाम 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे. हालांकि IIT खड़गपुर ने कहा कि ये तारीखें प्रोविजनल हैं और कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित भी की जा सकती है.” GATE परीक्षा मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में भर्ती के लिए होती है. गेट का संचालन भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) द्वारा संयुक्त रूप से खड़गपुर, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, चेन्नई और रुड़की में नेशनल कॉर्डिनेशन बोर्ड – गेट ऑफ एजुकेशन मिनिस्ट्री के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से किया जाता है
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है GATE
गेट एक कंप्यूटर बेस्ड मल्टीपल च्वाइस प्रश्न या एमसीक्यू बेस्ड एग्जाम है. पेपर में दो सेक्शन होते हैं. उम्मीदवारों को तीन घंटे के भीतर 65 सवालों के जवाब देने होते हैं. जनरल एप्टिट्यूड के प्रशन (15 अंक), इंजीनियरिंग मैथमैटिक्स (10-13 अंक), और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र से सवाल पूछे जाते हैं. गौरतलब है कि GATE 2021 में कुल 1.26 लाख उम्मीदवारों (17.82 प्रतिशत) ने क्वालीफाई किया था, परिणाम 19 मार्च को जारी किया गया था. GATE को पास करने वाले IIT में MTech कोर्सेस में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे और साथ ही PSU में नौकरी के लिए भी पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI