GATE Admit Card Released: जिन उम्मीदवारों ने गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. आईआईटी कानपुर की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.


GATE 2023 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा. इस परीक्षा के नतीजे आईआईटी कानपुर की ओर से 16 मार्च 2023 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है. ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. गेट 2023 परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को एक आई डी प्रूफ लेकर पहुंचना होगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहुंचे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ब्लूटूथ, हेडफोन, स्मार्ट वॉच आदि गेजेस्ट को एग्जाम हाल में ले जाने नहीं दिया जाएगा.


ट्वीट-




ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर गेट 2023 लॉगिन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार नामांकन आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिट उम्मीदवार गेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अभ्यर्थी का GATE 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार गेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: लास्ट में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.  


यह भी पढ़ें-


​​ICAI CA Final Results 2022: सीए फाइनल और इंटर के नतीजे 10 जनवरी को किए जाएंगे घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI