IIT Kanpur Releases GATE 2023 Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2023 परीक्षा (GATE 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने गेट परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – gate.iitk.ac.in


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


आधिकारिक वेबसाइट में दी जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर गेट परीक्षा 2023 का आयोजन 4 से 12 फरवरी 2022 के बीच करेगी. इसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड 03 जनवरी 2023 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. अगर डिटेल्ड शेड्यूल की बात करें तो एग्जाम 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2022 के दिन आयोजित होगा.


दो शिफ्टों में होगा पेपर


सभी दिनों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक कि और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की. अन्य डिटेल्स जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड से मिलेगी विस्तार में जानकारी


जब 03 जनवरी 2023 के दिन एडमिट कार्ड रिलीज हो जाएंगे उसके बाद ही कैंडिडेट्स को परीक्षा के विषय में कई जानकारियां मिलेंगी. जैसे एग्जामिनेशन सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम, रूल्स वगैरह. ये एडमिट कार्ड भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.


इन इंस्टीट्यूट्स में मिलता है एडमिशन


गेट परीक्षा के स्कोर को बहुत से संस्थान मान्यता देते हैं और कई जगहों पर तो गेट पास कैंडिडेट्स ही नौकरी पर भी रखे जाते हैं. हालांकि अगर कुछ बड़े संस्थानों की बात की जाए जहां गेट परीक्षा के स्कोर से एडमिशन मिलता है तो उनके नाम इस प्रकार हैं -  आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की और आईआईएससी बैंगलोर. 


यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी में 1400 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI