GATE 2023 Exam: अगर आपने भी इस आयोजित होने वाली गेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो ये खबर आपके बेहद काम की होने वाली है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें संस्थान ने कहा था कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में कोई गलती चली गई है. उन्हें इसे सुधारने का अवसर दिया जा रहा है. उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र में सुधार के लिए कल तक का समय है. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाना होगा.


गेट 2023 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. आईआईटी कानपुर गेट परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को करेगा. फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने नामांकन आईडी/ईमेल पते और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा. जहां उम्मीदवारों को यह देखना होगा की उनकी व्यक्तिगत जानकारी- नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर, पिन कोड सही भरा गया है या नहीं. गेट 2023 परीक्षा के समय परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एक आई डी प्रूफ लेकर जाना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह परीक्षा में समय से पहुंच जाएं. इसके अलावा उम्मीदवार को स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, हेडफोन आदि गेजेस्ट को परीक्षा हाल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.  


इन तारीखों का रखें ध्यान



  • आवेदन पत्र में बदलाव की आखिरी तारीख - 28 दिसंबर 2022

  • गेट 2023 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड की उपलब्धता - 03 जनवरी 2023

  • गेट 2023 परीक्षा के आयोजन की तारीख - फरवरी 04,05,11 और 12 2023

  • गेट 2023 के नतीजों की घोषणा - 16 मार्च 2023


यह भी पढ़ें-


​​Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI