GATE 2023 Registration: गेट 2023 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा किया जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट gate.iitk.ac.in पर जाकर जल्द अपना पंजीकरण कर लें. इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 07 अक्टूबर को बंद कर दिया जाएगा.


उम्मीदवार गेट 2023 (GAET 2023) के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फॉर्म को ठीक ढंग से भरें अन्यथा उनका फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है.


जानकारी के मुताबिक गेट 2023 परीक्षा 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी. परीक्षा की समय अवधि तीन घंटे रहेगी. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 29 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. जिसके लिए पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद लें.


इस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर गेट 2023 पंजीकरण का उल्लेख करने वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण ठीक से दर्ज करके अपना पंजीकरण करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को सही ढंग से भरें और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

  • अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.


ये भी पढ़ें-


​​Pondicherry University Jobs 2022: पॉडिचेरी यूनिवर्सिटी में निकली डिप्टी रजिस्ट्रार सहित 76 पद पर भर्ती, इस दिन तक करें अप्लाई


​​Jobs 2022: यहां निकली डिप्टी मैनेजर और लीड डिजाइन के पद पर वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI