GATE 2023 Registration Last Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने एक बार फिर से GATE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 16 अक्टूबर यानी आज तक बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा के लिए 16 अक्टूबर 2022 को लेट फीस के साथ आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.


इससे पहले लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2022 थी. हालांकि, आईआईटी कानपुर ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक बार फिर गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की समयसीमा बढ़ा दिया था. उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि GATE 2023 के पेपर 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किए जाएंगे. GATE 2023 पेपर कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें सामान्य योग्यता (GA) के प्रश्न 15 अंकों के होंगे और बाकी पेपर 85 अंकों का होगा. 


लेट फीस के साथ गेट 2023 रजिस्ट्रेशन


सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और विदेशी नागरिकों को हर पेपर के लिए 2,200 रुपये का लेट शुल्क देना होगा. जबकि महिला, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1,350 रुपये की लेट फीस देनी होगी.


गेट 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स


गेट 2023 पंजीकरण के लिए, आवश्यक दस्तावेजों में उम्मीदवार की फोटो, साइन, कैटेगरी सर्टिफिकेट और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र शामिल हैं.


गेट 2023 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स



  1. आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं

  2. होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  3. मांगे गए अपनी ईमेल आईडी, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें

  4. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें

  5. लेट फीस का पेमेंट करें और फॉर्म भरें

  6. फाइनल फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें. 


बता दें कि गेट 2023 इस साल आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा और यह परीक्षा आईआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में उपलब्ध इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


NEET UG 2022: 15 नवंबर से शुरू होगा नीट यूजी 2022 का नया एकेडमिक सेशन, देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI