GATE 2023 Result: नतीजे जारी, iitk.ac.in से इन आसान स्टेप्स से करें चेक, जानें पूरा प्रोसेस
GATE 2033 Result Released: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक साथ ही जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
IIT Kanpur Releases GATE 2023 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने गेट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए गेट आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – gate.iitk.ac.in. बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 के दिन किया गया था. इसकी रिस्पांस शीट 15 फरवरी 2023 के दिन जारी हुई थी और इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 21 फरवरी 2023 के दिन रिलीज हुई थी.
इस तारीख तक मांगी गई थी आपत्ति
फरवरी 21 को रिलीज होने वाली आंसर-की प्रोविजनल थी. इस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति मांगी गई थी. ये ऑब्जेक्शन 22 से 25 फरवरी 2023 तक किए गए थे. अब नतीजे जारी किए गए हैं साथ ही आंसर-की भी रिलीज हुई है. रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो किए जा सकते हैं.
इतने शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा
गेट 2023 का आयोजन 29 विषयों के लिए किया गया था. हर पेपर तीन घंटे का था जिसमें कुल 65 सवाल आए थे. इनमें से 10 सवाल जनरल एप्टीट्यूड के थे और 55 सवाल विषय पर आधारित थे. एग्जाम 22 से ज्यादा शहरों में आयोजित किया गया था जो 8 जोन्स में बंटे थे.
रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gate.iitk.ac.in पर.
- यहां Result नाम का लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतनी करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET और JEE को CUET के साथ किया जा सकता है मर्ज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI