GATE 2023 Result To Release This Week: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट परीक्षा 2023 के नतीजे इसी हफ्ते रिलीज किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे जारी होने के बाद गेट परीक्षा के नतीजे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – gate.iitk.ac.in. आईआईटी गेट परीक्षा के नतीजे और स्कोरार्ड दोनों अलग-अलग जारी करेगी जिनके रिलीज होने की तारीख भी अलग है.
यहां देखें जरूरी तारीखें
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक गेट 2023 परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2023 के दिन रिलीज किए जाएंगे. यानी रिजल्ट आने में केवल तीन दिन का समय बाकी है. वहीं स्कोरकोर्ड रिलीज की तारीख 21 मार्च तय की गई है. ये भी जान लें कि गेट 2023 का आयोजन 29 विषयों के पेपर के लिए किया गया था. एक बार गेट स्कोरकार्ड रिलीज हो जाने के बाद ये जारी होने के दिन से तीन साल तक वैलिड रहता है.
फाइनल आंसर-की भी होनी है जारी
आईआईटी कानपुर ने गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 के दिन किया था. प्रोविजनल आंसर-की 21 फरवरी के दिन जारी हुई थी और इनके लिए ऑब्जेक्शन 25 फरवरी तक आमंत्रित किए गए थे. कैंडिडेट्स के गेट परीक्षा के रिस्पांस भी रिलीज कर दिए गए हैं. अब ऐसी उम्मीद है कि नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gate.iitk.ac.in पर.
- यहां कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करें या रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर मांगे गए डिटेल्स भरें.
- इतना करके सबमिट कर दें और आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें. इसकी कॉपी संभालकर रख लें ये आगे काम आएगी.
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda में ग्रेजुएट्स के लिए निकली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI