IISc Bangalore Releases GATE 2024 Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग यानी गेट परीक्षा 2024 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की गेट परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि एग्जाम किन तारीखों पर आयोजित होगा. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक गेट परीक्षा 2024  का आयोजन 3 से 11 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा.


इस वेबसाइट पर जाएं


गेट परीक्षा 2024 का शेड्यूल देखने, इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने और अपडेट्स पता करने के लिए आपको आईआईएससी बैंगलोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – gate2024.iisc.ac.in.


क्या रहेगी टाइमिंग


गेट परीक्षा 2024 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की. वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की. इस बारे में इंस्टीट्यूट का ये भी कहना है कि सिविल इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर मल्टी सेशन होगा.


कब जारी होगा एडमिट कार्ड


गेट परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 के दिन जारी होगा. इस दिन एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. कैंडिडेट इस दिन से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लें कि वैरीफिकेशन के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं वरना आपको हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. गेट एग्जाम का टेंटेटिव शेड्यूल देखने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ऐसा होगा पेपर पैटर्न


गेट 2024 परीक्षा पैटर्न की अगर बात करें तो ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा. कुल 30 पेपर आयोजित होंगे. ये परीक्षा पूरी तरह इंग्लिश में होगी और ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इसमें आने वाले सवालों की अगर बात करें तो एमसीक्यू यानी मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन, मल्टीपल सेलेक्शन क्वैश्चन (एमएसक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वैश्चन (एनएटी) पूछे जाएंगे. परीक्षा तीन घंटों की होगी. ये रहा वेबसाइट का लिंक


यह भी पढ़ें: DU की एनुअल फीस में 46 परसेंट की बढ़ोतरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI