GATE 2024 Exam Dates Released: इस बार की गेट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु द्वारा किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जो इस विषय में किसी भी प्रकार का डिटेल जानना चाहते हैं वे आईआईएससी बंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – gate2024.iisc.ac.in. यहां से आपको सभी संभावित तारीखों की जानकारी मिल जाएगी. ये डेट्स करीब-करीब फाइनल हैं पर इनमें बदलाव भी हो सकता है.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. इस बार परीक्षा 30 पेपरों के लिए आयोजित होगी. कैंडिडेट्स एक या अधिकतम दो टेस्ट पेपर दे सकते हैं. इस बार गेट परीक्षा में दो नये विषय भी जोड़े गए हैं. ये हैं डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस.


नोट करें अन्य जरूरी तारीखें


आईआईएससी की वेबसाइट पर ये साफ तौर पर दिया है कि इन तारीखों में बदलाव संभव है. इसलिए अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.


आवेदन शुरू होंगे अग्सत महीने के आखिरी हफ्ते में या 24 अगस्त से. अप्लाई करने की लास्ट डेट है 29 सितंबर 2023. आवेदन में करेक्शन किए जा सकेंगे 7 से 11 नवंबर 2023 के बीच और एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे 3 जनवरी 2024 से. आंसर-की उपलब्ध होगी 21 फरवरी 204 के दिन और 22 से 25 फरवरी तक इन पर आपत्ति की जा सकेगी.


इसके बाद नतीजे जारी होंगे 16 मार्च 2024 के दिन. कैंडिडेट अपने स्कोरकार्ड 23 मार्च 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे.


सिलेबस पर डालें नजर


गेट परीक्षा बहुत सी डिसिप्ल्न जैसे सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस आदि के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर 100 अंको का होगा और जनकल एप्टीट्यूड सभी पेपरों में कॉमन होगा जो 15 अंक का होगा. बाकी अंक यानी 85 मार्क्स से सिलेबस कवर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं


यह भी पढ़ें: NEET SS एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI