GATE 2024 Information Brochure Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंग्लोर ने गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की सूचना विवरणिका रिलीज कर दी है. इसमें परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जो गेट 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे ये इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईआईएससी गेट 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gate2024.iisc.ac.in. यहां से सभी जरूरी सूचनाएं और तारीखें जानी जा सकती हैं.
इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन
गेट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त से किए जा सकते हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2023 है. इसके साथ ही लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 13 अक्टूबर 2023 तक पंजीकरण करा सकते हैं.
कब होंगे एग्जाम
गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2024 के दिन जारी किए जाएंगे. ये संभावित तारीखें हैं जिनमें बदलाव संभव है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
शुल्क कितना देना होगा
गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1800 रुपये फीस देनी होगी और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को 900 रुपये फीस देनी होगी. वहीं जो कैंडिडेट्स दो पेपरों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें डबल फीस भरनी होगी.
बहुत से केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रो पर किया जाएगा. इसके लिए 200 से ज्यादा सेंटर बनेंगे. इस परीक्षा के माध्यम से बहुत से संस्थान जैसे आईआईटी, एनआईटी आदि के मास्टर्स प्रोग्राम में तो एडमिशन मिलता ही है साथ ही कई नौकरियों के लिए भी ये परीक्षा पास होना पात्रता मानी जाती है.
इतने साल तक रहेगा मान्य
गेट स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद 23 मार्च से 31 मई 2024 के बीच डाउनलोड किया जा सकता है. इस समय कोई शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि अगर आप इस तारीख के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करते हैं तो 500 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क के साथ 1 जून से 31 दिसंबर तक इसे डाउनलोड किया जा सकता है. नतीजे घोषित होने के तीन साल बाद तक ये स्कोरकार्ड मान्य होता है.
यह भी पढ़ें: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कई पद पर निकली भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI