GATE 2024 Notification Soon: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु की ओर से बेहद जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट gate.iisc.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.


हर साल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्रोग्राम करने के लिए GATE परीक्षा का आयोजन किया जाता है. बता दें कि तमाम सरकारी भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए GATE एग्जाम पास होना जरूरी होता है.


इस एग्जाम में छात्र-छात्राओं से जनरल एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अगस्त से 7 अक्टूबर 2022 तक का समय मिला था. जबकि एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2023 को जारी किया हुआ था. इसके अलावा परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की हुई थी. साथ ही नतीजे 16 मार्च 2023 को जारी किया गया था.


बता दें कि गेट का स्कोर 3 साल के लिए वैध होता है. इस दौरान कोई भी स्टूडेंट्स कॉलेज में प्रवेश ले सकता है. इसके अलावा छात्र अपना गेट स्कोर बढ़ाने के लिए कई बार परीक्षा में शामिल हो सकता है. GATE 2024 परीक्षा में बैठने के लिए किसी न्यूनतम नंबर/फीसदी की जरूरत नहीं है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


किस तरह कर सकेंगे अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट होंगे.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- पुलिस विभाग में होने जा रही बम्पर पद पर भर्तियां, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI