GATE 2024 Registration: गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. आईआईएससी बैंगलोर की ओर से इस साल GATE 2024 एग्जाम का आयोजन कराया जाएगा. जिसके लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया कल से शुरू हो सकती है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार रजिस्टर करने के लिए प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होकर 29 सितम्बर तक चलनी है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. आईआईटी में ऑफर किए जाने वाले एमटेक कार्यक्रम में एडमिशन के लिए होने वाले 30 पेपरों के लिए परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 तक आयोजित होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से लेकर 5:30 बजे तक आयोजित होगी.
ये हैं जरूरी तारीखें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होना: 24 अगस्त
- पंजीकरण की अंतिम तारीख: 29 सितंबर
- आवेदन पत्र 500 रुपये के अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तारीख: 13 अक्टूबर 2023
- आवेदन पत्र में सुधार: 7 से 11 नवंबर तक
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 3 जनवरी 2024
- परीक्षा की तारीखें: 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024
- आंसर की जारी होने की तारीख: 21 फरवरी, 2024
- उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की तारीख: 22 से 25 फरवरी, 2024
- रिजल्ट की घोषणा: 16 मार्च, 2024
इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर अपनी आईडी और पासवर्ड की सहायता से GATE 2024 आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार GATE पंजीकरण फॉर्म 2024 डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UP NMMS Scholarship 2023: आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI